scriptGram Flour Health Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर बेसन खाने के फायदे | Nutrients And Health Benefits Of Gram Flour In Hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Gram Flour Health Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर बेसन खाने के फायदे

Gram Flour Health Benefits: एक शोध के अनुसार, बेसन का सेवन शरीर में आवश्यकता से अधिक वसा को इकट्ठा होने से रोक सकता है। साथ ही बेसन में आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम, फाइबर तथा पोटेशियम जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो वजन को नियंत्रित रखने में मदद कर सकते हैं।

Feb 08, 2022 / 02:03 pm

Tanya Paliwal

Nutrients And Health Benefits Of Gram Flour In Hindi

Nutrients And Health Benefits Of Gram Flour In Hindi

पकोड़े, बर्फी, हलवा, चीला जैसे कई स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला बेसन रसोई घर में आसानी से मिल जाता है। बेसन को चने की दाल को पीसकर तैयार किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन का इस्तेमाल केवल स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए ही नहीं किया जाता, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। बेसन में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद कई पोषक तत्व जैसे फाइबर, सोडियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, ऊर्जा और वसा मौजूद होते हैं। तो आइए जानते हैं बेसन के सेवन से कौन-कौन से फायदे होते हैं…

1. सूजन कम करने में सहायक
इन्फ्लेमेशन एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण शरीर में कई बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में इन्फ्लेमेशन की समस्या से बचने के लिए डाइट में बेसन को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि बेसन में फाइटोन्यूट्रिएंट्स और फाइबर मौजूद होते हैं, जो एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण प्रदर्शित करते हैं। साथ ही बेसन को फेनोलिक यौगिकों का एक अच्छा स्रोत माना गया है, जो सूजन को कम करने में सहायक होता है।

chickpea-flour-benefits-1200x628-facebook-1200x628.jpg
यह भी पढ़ें

झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान, तो डाइट में…

2. वजन घटाने में मदद करे
एक शोध के अनुसार, बेसन का सेवन शरीर में आवश्यकता से अधिक वसा को इकट्ठा होने से रोक सकता है। साथ ही बेसन में आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम, फाइबर तथा पोटेशियम जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो वजन को नियंत्रित रखने में मदद कर सकते हैं। बेसन का सेवन आपकी आंतों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना गया है। इसके अलावा, बेसन को अपनी डाइट में शामिल करके पाचन तंत्र को सही रखने में मदद मिल सकती है, जिससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है।

bhnhb.jpg

3. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में
बेसन का सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। बेसन में मौजूद पोषक तत्वों के कारण बेसन खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। इसलिए जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है उन्हें अपनी डाइट में बेसन को शामिल करना चाहिए। बेसन में इम्यूनिटी स्ट्रांग करने वाले गुण जैसे प्रोटीन, अमीनो एसिड, मैग्नीशियम, विटामिन b1 तथा फास्फोरस पाए जाते हैं।

navbharat-times.jpg

Hindi News / Health / Gram Flour Health Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर बेसन खाने के फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो