scriptMother’s Day 2024 : माँ को दें ये अनमोल तोहफा: करवाएं कैंसर की जांच | Mother's Day 2024 Cancer screening for women Importance of early cancer detection | Patrika News
स्वास्थ्य

Mother’s Day 2024 : माँ को दें ये अनमोल तोहफा: करवाएं कैंसर की जांच

Mother’s Day 2024 : हर माँ अपने परिवार की रीढ़ होती है. वो घर संभालती है, बच्चों की देखभाल करती है, और हर किसी का ख्याल रखती है. लेकिन कई बार इस भागदौड़ में वो अपना ख्याल रखना भूल जाती हैं. कैंसर जैसी बीमारी के मामले में ये बहुत बड़ी चूक हो सकती है.

जयपुरMay 11, 2024 / 10:01 am

Manoj Kumar

Cancer screening for women

Cancer screening for women

हर माँ यही चाहती है कि उसका परिवार स्वस्थ रहे. लेकिन कई बार भागदौड़ में अपना ख्याल रखना पीछे छूट जाता है. खासकर कैंसर जैसी बीमारी के लिए जांच करवाना अक्सर टाल दिया जाता है.
लेकिन माँ बनने की शक्ति में ये भी शामिल है कि आप खुद का ध्यान रखें. कैंसर का पता जल्दी लगने से इलाज आसान हो जाता है और आप अपने परिवार की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकती हैं.

कैंसर जांच करवाने के फायदे Benefits of cancer screening

  • कैंसर का जल्दी पता चलना: कैंसर (Cancer) की शुरुआती अवस्था में कई बार कोई लक्षण नहीं दिखाई देते. जांच करवाने से डॉक्टर कैंसर (Cancer) का पता शुरुआत में ही लगा सकते हैं.
  • इलाज आसान होना: कैंसर (Cancer) का जल्दी पता चलने पर इलाज आसान हो जाता है और दवाओं या ऑपरेशन से भी इसका पूरी तरह से इलाज किया जा सकता है.
  • ठीक होने की संभावना ज्यादा होना: कैंसर (Cancer) का पता जल्दी लगने से ठीक होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
Benefits of cancer screening
Benefits of cancer screening

कौन सी जांच करवाएं?

  • 40 से 49 साल की उम्र वाली महिलाओं को डॉक्टर से बात करनी चाहिए कि उन्हें कब से और कितनी बार मैमोग्राम (Mammogram) करवाना चाहिए. मैमोग्राम में ब्रेस्ट का एक्स-रे किया जाता है, जिससे गांठों का पता लगाया जा सकता है.
  • 20 साल की उम्र से ही नियमित रूप से खुद ब्रेस्ट (Breast cancer) की जांच करवाना भी जरूरी है. किसी भी तरह की गांठ या बदलाव महसूस होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
  • अपने डॉक्टर से बात करें कि आपके लिए कौन सी कैंसर जांच जरूरी हैं. उम्र, पारिवारिक इतिहास जैसी चीजों के आधार पर डॉक्टर आपको अलग-अलग (Types of cancer screening for women ) जांचों की सलाह दे सकते हैं.

याद रखें

  • कैंसर का डर मन में रखने से कोई फायदा नहीं है.
  • नियमित जांच करवाना कैंसर से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है.
  • आपका स्वस्थ रहना आपके पूरे परिवार के लिए जरूरी है.
अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कैंसर की जांच करवाने में देरी ना करें.

Hindi News/ Health / Mother’s Day 2024 : माँ को दें ये अनमोल तोहफा: करवाएं कैंसर की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो