मानसून सीजन में खाने-पीने में इन चीजों को अवश्य शामिल करें Diet during monsoon season for boost Immunity
अदरक, हरी मिर्च, प्याज, सलाद, लौकी, करेला, तुरई, खीरा, गाजर, मूंग और अरहर दाल, मक्का, चावल, दालें, मौसबी, अनार, आड़ू, जामुन, लहसुन, नींबू, अनन्नास, आलूबुखारा, पपीता, केला, सेब और चेरी।
सेहत को बेहतर तभी बना पाएंगे जब कुछ नियमों को अपनाएंगे You will be able to improve your health only if you follow some rules
– भोजन भूख से अधिक न करें। – पानी उबालकर पीएं – खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें। – इस मौसम में पाचन शक्ति कमजोर होती है, हल्का सुपाच्य भोजन करें। – खाने में प्रोटीन युक्त आहार जैसे सोयाबीन लें।
– पानी खूब पीएं। – बरसात में भीगे नहीं। – खाने से पहले हाथ साबुन से धोएं। – विटामिन ए, सी व डी युक्त चीजें खाएं। – सामर्थ्यानुसार व्यायाम करना चाहिए।
– अदरक की चाय पीएं, यह इयुनिटी बढ़ाती है। – दूध में हल्दी डालकर पीएं, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। – दूध में तुलसी व हल्दी डालकर पीएं। यह इयुनिटी बढ़ाने के साथ बरसाती मौसम में होने वाले संक्रमणों से बचाने में भी मदद करता है।
– आयुर्वेदानुसार ताजा खाना, ताजा पानी पीना और भरपूर नींद लेना तन और मन को हमेशा स्वस्थ रखता है।