स्वास्थ्य

Long Covid Dangrous Sign: कोरोना से ठीक होने के 2 साल बाद भी खतरा कम नहीं, जानिए क्या है रिस्क

Long Covid Symptoms: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में इस बीमारी के खतरे अभी बाकी हैं। दो साल बाद भी लोगों में पोस्ट कोविड सिम्पटम पाए जा रहे हैं।

May 14, 2022 / 07:48 am

Ritu Singh

Lung Damage Malfunction Sign

अगर आपको लगता है कि कोरोना से जंग लड़कर आप बीमारी से जीत गए हैं, तो आपको बता दें कि कोविड जनित बीमारियों के खतरे 2 साल बाद भी लोगों में नजर आ रहे हैं। लांग कोविड के लक्षणों में कई समस्याएं लोगों के साथ बनी हुई हैं।
एक रिसर्च के अनुसार करीब 55 प्रतिशत लोगों में दो साल के बाद भी कोविड के लक्षण मौजूद हैं और वे तमाम तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं।

लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड के खतरे से भले ही लोग बाहर आ चुके हैं, लेकिन कोविड के कारण शरीर में हुई डैमेज और नई बीमारियों के चलते लोग अब परेशान हैं। अगर आपके शरीर में भी कोविड के बाद से कुछ संकेत दिख रहे तो समझ लें कि आप भी कोविड के लंबे लक्षणों से ग्रस्त हैं।
इन लक्षणों से चलेगा लॉन्ग कोविड सिम्टम का पता
रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों में कोरोना के कई लक्षण जैसे की सांस लेने में कठिनाई, सीने में लहरनुमा दर्द, थकान-बेहद कमजोरी, मसल्स और हडि्डयों में दर्द, शरीर के अंगों में अकड़न और नींद से जुड़ी ये आम समस्याएं दिख रही हैं। खास बात ये है कि रोज ही किसी न किसी दर्द या परेशानी का कारण लोगों की डेली लाइफ को इफेक्ट करने लगा है।
कोरोना के बाद इन गंभीर बीमारियों का भी खतरा
कोरोना के बाद हार्ट अटैक, डायबिटीज, यूरिक एसिड का बढ़ना, लंग्स की कैपेसिटी का घटना और सांस संबंधित दिक्कते, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि की दिक्कते बढ़ चुकी हैं।
इसलिए अगर आप कोविड से संक्रमित रह चुके हैं तो शरीर में किसी भी तरह के बदलाव या परेशानी को इग्नोर करने के बजाए जांच कराएं, क्योंकि ये कोविड जनित रोग के लक्षण हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Long Covid Dangrous Sign: कोरोना से ठीक होने के 2 साल बाद भी खतरा कम नहीं, जानिए क्या है रिस्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.