हल्के में ना लें यह समस्या-Don’t take the lack of water lightly
पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन को कभी भी हल्के में नहीं, लेना चाहिए, क्योंकि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। लू, हिट स्ट्रोक और डायरिया में पानी की कमी से ही मौत होती है। ऐसे में जरूरी है कि पानी की कमी से शरीर को बचा के रखा जाए।
पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन को कभी भी हल्के में नहीं, लेना चाहिए, क्योंकि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। लू, हिट स्ट्रोक और डायरिया में पानी की कमी से ही मौत होती है। ऐसे में जरूरी है कि पानी की कमी से शरीर को बचा के रखा जाए।
शरीर में पानी की कमी के लक्षण- Symptoms of lack of water in the body
ये भी पढ़ें–Black Pepper Benefits: काली मिर्च खाने की डाल लें आदत, वेट लॉस से लेकर डायबिटीज और बीपी तक रहेगा कंट्रोल
ये भी पढ़ें–Black Pepper Benefits: काली मिर्च खाने की डाल लें आदत, वेट लॉस से लेकर डायबिटीज और बीपी तक रहेगा कंट्रोल
पानी की कमी होने पर क्या करें- what to do if there is a lack of water शरीर में पानी की कमी होने पर कभी सादा पानी न पीएं। हमेशा ओरएस या नमक-चीनी और नींबू का रस मिलाकर पीएं। इससे शरीर में पसीने के साथ निकल गए इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होगी और शरीर हाइड्रेट होगा। पानी की कमी हाेने पर चाय-कॉफी या कोल्ड ड्रिंक बिलकुल न लें। इससे शरीर और डिहाइड्रेट्र होगा। शरीर में पानी की कमी होते हैं बार-बार नमक चीनी का घोल लेते रहें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।