विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का के अनुसार हर वर्ष 1 अरब से ज्यादा लोग जानवरों की बामारी के कारण संक्रमित हो जाते हैं। इनमें से लाखों लोगों की तो मौत हो जाती है। WHO ने दावा किया है कि तीन दशकों में इंसानों में 30 तरह की नई बीमारियां सामने आई हैं और इनमें से 75% जानवरों की वजह से फैली हैं। उनका कहना है कि ये बीमारियां जानवरों को खाने व उनको बंदी बनाकर रखने से हुई है।
क्या नॉन वेज खाने से फैलता है मंकीपॉक्स Does eating non-veg spread monkeypox?
कुछ साल पहले दी गई चेतावनी में वैज्ञानिकों ने कहा था कि कोविड आखरी बीमारी नहीं है हमें भविष्य में ऐसी कई बीमारियों का सामना करना पढ़ सकता है। उन्होंने ने कहा था इसलिए हमें जानवरों में होने वाली बीमारियों को जानना होगा और उनसे सर्तक रहना होगा। रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में 90% से ज्यादा मांस फैक्ट्री फार्म से आता है. इन फार्म्स में जानवरों को स्थिति बहुत दयनीय होती है इनमें इनको ठूंस-ठूंसकर रखा जाता है, जिससे वायरल बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
साल 2013 में आई संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट कहती है कि लाइवस्टॉक हेल्थ हमारी ग्लोबल हेल्थ चेन की सबसे कमजोर कड़ियों में से एक है।
क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण What are the symptoms of monkeypox
एमपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जिसमें छोटे छोटे दाने निकल आते हैं जो दर्दनाक साबित होते है। रिपोर्ट के अनुसार ज़्यादातर लोग कुछ हफ़्तों के बाद बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं।- बुखार
- ठंड लगना
- सिरदर्द
- थकावट
- सूजी हुई लिम्फ नोड्स
- पीठ, जोड़ और मांसपेशियों में दर्द