स्वास्थ्य

कान साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का यूज करने से पहले जान लें, क्या ये सुरक्षित है?

कान से मैल निकालने के लिए क्या आप खुद या ईयर क्लीन करने वाले से हाइड्रोजन पेरोक्साइड डलवाते हैं? तो अब इसे यूज करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें।

Apr 03, 2022 / 09:57 am

Ritu Singh

,,

कान में खुजली होने पर या कान में वैक्स जमने पर हममें से अधिकतर लोग ईयरबड्स से उसे साफ करने लगते हैं। इतना ही नहीं, कई बार कान साफ करने वाले को देखका भी ईयर वैक्स निकलावाने के लिए बैठ जाते हैं। कान की वैक्स को निकालने के लिए ये लोग हाइड्रोजन पेरोक्साइड का यूज करते हैं। अगर आप भी खुद से इसका यूज करते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि क्या ये सुरक्षित है। ईयरबड्स से कान साफ करना जिस तरह से बहरनेपन का कारण बन सकता है, क्या हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी उसी तरह नुकसानदायक है? चलिए जानें।
ये बात सही हैं कि कान में वैक्स के जमे रहना भी कई समस्याओं का कारण बनता है। कान में वैक्स का रहना भी जरूरी है, क्योंकि इसके कारण ही पानी और इंफेक्शन से बचाता है। लेकिन लंबे समय तक यह ईयर वैक्स कान में जमा रहे तो इससे सुनने में दिक्कत आ सकती है और कान में दर्द भी हो सकता है। इसलिए कान साफ खुद से न करके डॉक्टर से कराएं। हाइड्रोजन पेरोक्साइड का यूज अमूनन वैक्स या मैल को फूला कर बाहर लाने के लिए किया जाता है। इयर ड्रॉप्स में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होती है, लेकिन कितना सुरक्षित है केमिकल ये जानना चाहिए।
कान साफ न करने से क्या समस्याएं हो सकती हैं? (problems If not cleaning ear)

क्या हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग कान के लिए सुरक्षित है?

कान साफ करने के लिए कैसे प्रयोग करें
1. ग्लिसरीन और हाइड्रोजन पेरोक्साइड : हाइड्रोजन पेरोक्साइड और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर इसे ड्रॉपर से कान में डालें। दस मिनट बाद दूसरे कान में डालें।

2. विनेगर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड : इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और व्हाइट विनेगर बराबर मात्रा में मिलाकर इसे एक से दो बूंद कान में डालें।
3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्यूशन: 3% फूड ग्रेड हाइड्रोजन पेरोक्साइड को आप एक एमएल तक ड्रॉपर में भर लें और कान में डाल लें। इसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

4. रबिंग अल्कोहल और हाइड्रोजन पेरोक्साइड : दोनों सलूशन बराबर मात्रा में मिलाकर इसे ड्रॉपर से डालें। ।
इन दोनों को मिक्स करके एक ड्रॉपर में डाल लें।
5. पानी और हाइड्रोजन पेरोक्साइड : हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें और उसमें उतनी ही मात्रा में डिस्टिल्ड वॉटर मिला दें। फिर कान में डलकर 10 से 15 मिनट छोड़ दें।

नोट – कान में कोई भी साल्यूशन तीन से छ महीने में एक बार ही डालना चाहिए। ज्यादा यूज नुकसान दे सकता है। साल्यूशन को कान में डालने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लें, क्योंकि खुद से बनाया गया ये फॉर्मूला हर व्यक्ति के बॉडी कंडिशन पर अलग-अलग तरीके से काम करता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)

Hindi News / Health / कान साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का यूज करने से पहले जान लें, क्या ये सुरक्षित है?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.