बाल झड़ने (hair loss) के कारण कई हो सकते हैं। आजकल तो इसका कारण हेलमेट को भी मान रहे है। आपने बचपन में भी सुना होगा कि जब आप में पोषक तत्वों की कमी होती है तब आपके बाल झड़ने लगते हैं। जब हम सही से बालों की देखभाल नहीं करते हैं तो उससे भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं। कई लोगों का मानना है कि आपका हेलमेट पहनना भी इसका एक कारण माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है यह बात सच है या झुठ। यही जानने के लिए पढ़िए हमारा यह लेख
क्या है सच में झड़ते हैं हेलमेट से बाल Is it true that helmet causes hair fall?
स्वास्थ विशेषज्ञों के अनसार कहना है कि यह बात एक दम गलत है कि हेलमेट पहनने बाल झड़ते (Hair loss) हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दम गलत है और यह मिथक फैला रखा है कि हेलमेट पहनने से बाल झड़ते हैं। उनका कहना कि बाल झड़ने और हेलमेट पहनने का कोई संबंध नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हेलमेट पहनने से तो बालों (Hair loss) को कमजोर होने से बचाया जा सकता है। हेलमेट पहनने से तो बालो को धूल-मिट्टी और सूरज की रोशनी से ड्राई होने से बचाया जा सकता है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबे समय तक हेलमेट पहने रखना आपके खजली का कारण बन सकता है। उनका कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लंबे समय तक हेलमेट लगाए रखने से स्कैल्प में हीट बढ़ जाती है, जो स्कैल्प में पसीना और खुजली बढ़ने का कारण बन सकता है।
बाल झड़ने के क्या है कारण What are the reasons for hair loss
स्कैल्प क्लीन न होना बालों की उचित देखभाल न करने पर स्कैल्प में गंदगी इकट्ठा हो जाती है। इससे बालों की जड़ों की मजबूती कम हो सकती है और संक्रमण का जोखिम भी बढ़ जाता है। इसके परिणामस्वरूप बालों का झड़ना अधिक हो सकता है।
पोषक तत्वों की कमी बालों को मजबूत बनाने के लिए सही पोषण लेना भी बहुत जरूरी है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण हेयर फॉलिकल्स कमजोर होने लगते हैं, जो बालों को कमजोर करने लगते हैं।