आयरन की कमी के लक्षणों को लोग आमतौर पर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यदि इस पर संपूर्ण रूप से ध्यान नहीं दिया जाता है तो ये समस्या बढ़ना शुरू हो जाती है। इसलिए शुरुआत में ही इस समस्या के ऊपर सही से ध्यान देने कि जरूरत होती है।
– नाखूनों का कमजोर होना और बार-बार टूट जाना
-भूख की कमी हो जाना और खाना अच्छा न लगना
-सीने में लगातर दर्द का बने रहना
-स्किन में पीलापन आ जाना
-बिना काम किए हुए ही कमजोरी महसूस होना
आयरन की कमी होने पर व्यक्ति के जीभ में भी इन संकेतों का पता लगाया जा सकता है। आयरन की कमी होने पर व्यक्ति के जीभ में पीलापन, दर्द, मुँह से लगातार दुर्गन्ध आना के जैसे कई सारे संकेत दिखाई दे सकते हैं। यदि आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर से तुरंत ही संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: फैट बर्न करने से लेकर दिल की बीमारी से दिलाता है राहत, जानिए डार्क चॉकलेट के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में
यदि आपके मुँह में भी लगातार छाले बने रहते हैं तो ये संकेत होता है कि आपके शरीर में आयरन की कमी है। वहीं इसके और लक्षणों कि बात करें तो होंठ भी फटे रहते हैं। ये सारे ऐसे लक्षण हैं तो दर्शातें हैं कि व्यक्ति के शरीर में आयरन की कमी रहती है।
यह भी पढ़ें: डायबिटिक पेशेंट्स के काम आ सकता है ये चमत्कारी पौधा, स्किन से लेकर पेट से जुड़ी बीमारियों को करता है दूर,जानिए
हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो डाइट में कुछ पौष्टिक चीजों को शामिल करके आयरन की कमी की पूर्ती की जा सकती है। आप डाइट में ओट्स, फलियां, रेड मीट, हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर सकते हैं। ये सारी ऐसी चीजें हैं जो आयरन की कमी की पूर्ती करते हैं।