scriptRaw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ | Include green banana in the diet health will get many benefits | Patrika News
स्वास्थ्य

Raw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ

केले का सेवन तो आप फल के रूप में करते ही होंगें लेकिन क्या आपको पता है कि यदि आप हरे केले को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो इससे सेहत को अनेकों लाभ मिल सकते हैं।

Nov 30, 2021 / 02:58 pm

Neelam Chouhan

raw banana health benefits

Raw Banana Benefits

नई दिल्ली। केले का सेवन तो आप करते ही होंगें,ये बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है साथ ही साथ वजन को बढ़ाने में भी सहायक होता है। लेकिन क्या आपको कच्चे केला से होने वाले फायदों के बारे में पता है कि कच्चा केला सेहत के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है। पीले केले से दो गुना ज्यादा फायदेमंद हरा केला होता है। ये पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ शरीर को लंबे समय तक एनेर्जिटिक बना के रखता है। आप हरे केले को भी कई तरीकों से सेवन कर सकते हैं। जैसे की सब्जी के रूप में,इसकी स्मूदी या शेक के रूप में आदि। हर तरीके से कच्चे केले का सेवन आपको फायदा पंहुचा सकता है।
चलिए जानते हैं कच्चे केले से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में।
1.दिल के सेहत के लिए
यदि आप हरे केले को अपनी रोजाना कि डाइट में शामिल करते हैं तो इससे दिल की सेहत स्वस्थ बनी रहती है। हरे केले का सेवन दिल की सेहत को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। इसमें पोटैशियम,मैग्नीशियम जैसे आदि तत्वों से भरपूर मात्रा पाई जाती है। वहीं इसमें अनेकों प्रकार के खनिज से भरपूर तत्व पाए जाते हैं जो दिल से जुड़ी बीमारियों को कम करने में बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। वहीं इसके रोजाना सेवन से रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलती है।
heart health
2.इम्युनिटी को बनाता है स्ट्रांग
यदि आप भी अपनी पाचन क्षमता को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो कच्चे केले का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है। कच्चे केले में विटामिन,एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स,फाइबर आदि जरूरतमंद पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। कच्चे केले के रोजाना सेवन से आपको जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती है क्योंकि इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। वहीं और फायदों की बात करें तो इसमें कैलोरी की मात्रा भी न के बराबर होती है। पाचन तंत्र को मजबूत बना के रखने के लिए आप कच्चे केले को अपने रोजाना की डाइट में शामिल कर सकते हैं।
Raw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ
3.वेट लॉस के लिए
यदि आप वजन को कम करने की सोंच रहे हैं तो ऐसे में हरे केले का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है। कच्चा केले का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीं ये वेट लॉस में भी सहायक होता है। यदि आप इसे सुबह के डाइट में शामिल करते हैं तो इसके सेवन से आपको लंबे समय तक भूख का अहसास नहीं होता है। कच्चे केले को आप अनेकों तरीकों से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं इसकी सब्जी,स्मूदी,शेक आदि रूप में। जहां से स्वाद में आपको अच्छा लगेगा वहीं एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में भी सहायता करेगा।
Raw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ
4.कोलेस्ट्रॉल को करता है कम
यदि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ी हुई रहती है तो कच्चे केले का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। कच्चे केले में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है वहीं इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। ये ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने में भी कारगर साबित होता है। यदि आप कच्चे केले को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी नियंत्रण में रहता है। ये शरीर को फायदा पहुंचाता है साथ ही साथ दिल की सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
Raw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ
5.डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए
यदि आप डायबिटीज के पेशेंट्स हैं तो कच्चे केले का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हरे केले में बहुत सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज जैसे खतरनाक बीमारी को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। इसमें ग्लायसेमिक इंडेक्स के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें अपनी डाइट में शामिल तो करें वहीं इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप शेक या स्मूदी के रूप में इस्तेमाल कर रहे होनीं तो इसमें चीनी की मात्रा ज्यादा न रखें। वरना ये फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाने का काम भी कर सकती है।
Raw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ

Hindi News / Health / Raw Banana Benefits: हरे केले को करें डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो