scriptफंगल इन्फेक्शन से निजात पाना है तो यह करें उपाय, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट | If you want to get rid of fungal infection, then do this remedy, there will be no side effects. | Patrika News
स्वास्थ्य

फंगल इन्फेक्शन से निजात पाना है तो यह करें उपाय, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

फंगल इंफेक्शन से निजात पाना है तो यह करें उपाय, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

May 18, 2021 / 08:31 pm

Subodh Tripathi

,

फंगल इन्फेक्शन से निजात पाना है तो यह करें उपाय, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट,फंगल इन्फेक्शन से निजात पाना है तो यह करें उपाय, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

फंगल इंफेक्शन के कारण चेहरे और शरीर पर निशान नजर आने लगते हैं। उसमें खुजली भी चलती है और सफेद व लाल रंग के चखते भी पड़ जाते हैं। समय रहते इसका इलाज करना जरूरी होता है। नहीं तो यह बढ़ता ही जाता है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। जिससे आप फंगल इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं और इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
दरअसल, फंगल इंफेक्शन एक स्किन संबंधी समस्या है। जिसके कारण शरीर पर सफेद और लाल रंग के चखते पड़ जाते हैं। इसमें खुजली भी चलती है और यह धीरे-धीरे बढ़ता जाता है। इसलिए इसे समय से कवर करना भी जरूरी होता है। आज हम आपको इसे कंट्रोल करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।
फंगल इंफेक्शन से निजात पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कच्ची हल्दी को पीसकर या उसका पाउडर बनाकर पेस्ट बना लें और इसे इंफेक्शन वाली जगह पर लगाएं। जिससे धीरे-धीरे कुछ ही दिनों में राहत मिलने लगेगी।
नीम कड़वा होता है और इन्फेक्शन को खत्म करने के गुण भी होते हैं। आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर पानी को ठंडा करें और उससे नहा लें। इससे आपको कुछ ही दिनों में फंगल इंफेक्शन से निजात मिलेगी। आप चाहें तो नीम की तीन चार कोमल पत्तियों को चबाकर खा भी सकते हैं।
लहसुन एंटीफंगल गुण के कारण जानी जाती है। लहसुन की कली पीस लें और इसे इंफेक्शन वाली जगह पर लगाएं। इससे थोड़ी जलन जरूर होगी। लेकिन इससे आपका फंगल इंफेक्शन धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
फंगल इंफेक्शन के लिए एलोवेरा भी मददगार साबित होता है। एलोवेरा में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरिया गुण पाए जाते हैं। जो स्किन संबंधित समस्या से भी राहत दिलाते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल को इंफेक्शन वाली जगह पर लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
नारियल का तेल भी फंगल इन्फेक्शन में बहुत मददगार होता है। इसमें फैटी एसिड होता है। जो इन्फेक्शन को दूर करता है। इसके लिए आप रोजाना तीन से चार बार इंफेक्शन वाली जगह पर तेल लगा ले। यह उपाय आपको सामान्य जानकारी के आधार पर बताए है। इनसे किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। क्योंकि सब घरेलू चीजें है। फिर भी आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी या समस्या है। तो चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

Hindi News / Health / फंगल इन्फेक्शन से निजात पाना है तो यह करें उपाय, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो