scriptत्योहारों में असली की जगह नकली मिठाई तो नहीं खरीद रहे आप? इन आसान तरीकों से करें चेक | How to check mawa or khoya adulteration in easy steps | Patrika News
स्वास्थ्य

त्योहारों में असली की जगह नकली मिठाई तो नहीं खरीद रहे आप? इन आसान तरीकों से करें चेक

स्वाद में काफी अच्छी लगने वाली मिठाइयों के अंदर किस तरह की मिलावट की जाती है इसके बारे में कोई नही जानता। आज हम आपको बता रहे है कैसे करें असली और नकली मिठाई की पहचान।

Oct 12, 2021 / 08:31 pm

Pratibha Tripathi

check mawa or khoya

check mawa or khoya

नई दिल्ली। हमारे देश में त्यौहारों का सीजन आते ही घर-घर में मिठाईयों का आना शुरू हो जाता है। जिसके चलते बाजार में तरह-तरह की मिठाईयां सजी हुई नजर आने लगती है। स्वाद में काफी अच्छी लगने वाली मिठाइयों के अंदर किस तरह की मिलावट की जाती है इसके बारे में कोई नही जानता। आज हम आपको बता रहे है कैसे करें असली और नकली मिठाई की पहचान।

बाजार में मिलने वाली मंहगी मिठाईयां सिल्वर फॉयल के साथ पेश की जाती है। लेकिन आजकल नकलची सिल्वर की महंगाई के चलते एल्युमिनियम फॉयल में मिठाई लपेटकर देते हैं। जो सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। एल्युमिनियम फॉयल से कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा ज्यादा होता है। यदि आप इसकी सही पहचान करना चाहते है तो फॉयल के कुछ अंश को उंगली में रखें यदि चिपक जाए तो उससे सावधान हो जाएं।

इसके अलावा दोनों फॉयल का अंतर देखना चाहते हैं तो आप फॉयल को चम्मच में लेकर गर्म करें, सिल्वर फॉयल गरम होते ही चमकदार दाने के रूप में बदल जाएगा जबकि एल्युमिनियम फॉयल ग्रे कलर का हो जाएगा।

मिठाई खरीदने से पहले इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि उसकी महक किस तरह की है। यदि यह बासी है, तो इसका स्वाद खट्टा होगा और इससे तीखी गंध निकलेगी। यदि आप खोया का सही पहचान करना चाहते है तो इसके लिए थोड़ा सा खोया अंगूठे पर लगाकर चेक करें। अगर यह शुद्ध है, तो यह घी के जैसे सुगंध देगा।

इसके अलावा मावा की सही पहचान करने के लिए आप मावा में थोड़ा शक्कर मिलाएं और उसे गर्म करें। अगर मावा से हल्का- हल्का पानी निकलने लगे तो समझ जाइये कि यह नकली है। उसमें मिलावट है। ऐसे मावा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें जो सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

आज के समय में मिठाई या कच्चे माल में डिटरजेंट का इस्तेमाल काफी हो रहा है। यदि आप मिठाई खरीद रहे हैं तो इसकी सही पहचान करने के लिए आप उस मिठाई का चूरा बना लें और पानी में मिलाकर उस मिश्रण को कुछ देर तक हिला दें। अगर उसमें से झाग निकलने लगे तो समझ जाइए कि मिठाई में डिटरजेंट का इस्तेमाल किया गया है।

मिठाई खरीदने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप ब्रांडेड मिठाई ले। और इस बात का खास ख्याल रखें कि मिठाई के पैकेट पर FSSAI का लोगो के साथ लाइसेंस नंबर का होना काफी जरूरी है। इसके साथ ही उसकी एक्सपायरी डेट, बैच नंबर, इनग्रेडिएंट की लिस्ट और न्यूट्रिशिनल इनफॉरमेशन जरूर चेक करें।

Hindi News / Health / त्योहारों में असली की जगह नकली मिठाई तो नहीं खरीद रहे आप? इन आसान तरीकों से करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो