स्वास्थ्य

WWE रिंग का बादशाह ग्रेट खली नहीं बच सका इस बीमारी से, जानिए कितनी घातक है यह बीमारी

Acromegaly syndrome: बीमारियां कभी भी हस्तियां देखकर नहीं आती है। ऐसी ही एक बीमारी है जिससे कभी WWE रिंग के बादशाह रहे द ग्रेट खली जूझ रहे है।

जयपुरDec 10, 2024 / 03:45 pm

Puneet Sharma

Acromegaly syndrome: WWE ring’s king Great Khali could not survive this disease, know how deadly this disease is

Acromegaly syndrome: द ग्रेट खली जो कभी WWE रेसलर के बादशाह हुआ करते थे। वो ही बादशाह आज ऐसी बीमारी से जूझ रहे है जिसका इलाज ही नहीं है। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया और बताया कि इसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की वजह से ही बचपन में ही हाथ पैरों का आकार बढ़ गया था। यही कारण है उनका जूता 18 नंबर का है। इस बीमारी को एक्रोमिगेली (acromegaly syndrome) नाम से जाना जाता है। ​अभी तक इस बीामरा का कोई इलाज नहीं खोज पाया है।

कितनी खतरनाक है एक्रोमिगेली : How dangerous is acromegaly

जब कोई इस बीमारी की चपेट में आता है तो शरीर में ग्रोथ हार्मोन का प्रोडक्शन काफी ज्यादा हो जाता है। यह बीमारी हार्मोन्स से जुड़ी हुई है। इस बीमारी का असर शरीर की बनावट और ग्रोथ पर पड़ता है। यह एक जेनेटिक सिंड्रोम है। यही कारण है कि खली वाकई में खली है। इसके कारण ही खली को सही साइज के कपड़े और जूते नहीं मिल पाते हैं।

क्या होता है एक्रोमिगेली सिंड्रोम में : What happens in acromegaly syndrome

जब किसी को यह सिंड्रोम (acromegaly syndrome) होता है तो शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल लग जाते हैं। इसमें मरीज के शरीर में हड्डियों और टिश्यूज की ग्रोथ तेजी से होने लग जाती है। जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति के हाथों पैरों का साइज काफी ज्यादा बढ़ने लग जाता है। यदि कोई महिला इससे पीड़ित हो जाती है तो उसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती है। यही कारण है कि यह बीमारी होने पर कई खतरनाक बीमारियां होने के चांस रहते हैं।

एक्रोमिगेली सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं : What are the symptoms of acromegaly syndrome

  • शरीर का असामान्य विकास होना
  • चेहरे का आकार काफी बड़ा होना
  • नाक, कान और जीभ का आकार बढ़ जाना
  • शरीर से अधिक पसीना आना और उसमें दुर्गंध होना
  • अत्यधिक थकान का अनुभव होना
  • हड्डियों और मांसपेशियों का कमजोर होना
  • जोड़ों में दर्द रहना
  • दृष्टि में कमी आना
  • बार-बार सिरदर्द होना
  • एक्रोमिगेली सिंड्रोम से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम
  • उच्च रक्तचाप
  • मधुमेह
  • गठिया
  • दिल की बीमारियाँ
  • कोलोन पॉलिप्स
  • अंगों का विफल होना
  • गुर्दे की बीमारी
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।11:46 AM

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / WWE रिंग का बादशाह ग्रेट खली नहीं बच सका इस बीमारी से, जानिए कितनी घातक है यह बीमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.