कितनी गर्म चाय कैंसर का कारण : how hot tea causes cancer
यह भी पढ़ें: सुबह बिछुआ चाय पीने के 5 अद्भुत फायदे इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की रिपोर्ट में बताया गया है कि 65 डिग्री सेल्सियस सेज्यादा गर्म ड्रिंक कैंसर का कारण बन सकती है। यह इंसानों के लिए घातक है। यह इंसानों के लिए ेस्टमक कैंसर या इंटेस्टाइनल कैंसर का खतरा पैदा कर सकती है।
क्यों है गर्म चाय या कॉफी से खतरा : Why is there danger from hot tea or coffee?
यदि आप ज्यादा तापमान की चीजें खाते हैं तो यह खाने की नली को थर्मल डैमेज पहुंचा सकती है। होने वाला यह नुकसान आपके पेट और आंतो तक जा सकता है। क्लवलैंड क्लिनिक हेल्थ एसेंशियल स्टडी कहती का मानना है कि ऐसी ड्रिंक्स से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट खराब होने का खतरा रहता है जिससे यह समस्या धीरे धीरे टिश्यू में कैंसर बना सकती है।
डॉक्टर की क्या है राय : What is the doctor’s opinion?
पुणे में स्थित रूबी हॉल क्लिनिक की कंसल्टेंट ऑन्कोसर्जन डॉ जैसमिन अग्रवाल का कहना हैं कि कैंसर के खतरे के पीछे ड्रिंक नहीं बल्कि उसका तापमान असली वजह है। सामान्य गर्मचाय.कॉफी पीने से कैंसर का खतरा नहीं होता। साथ ही उकना कहना है कि इस टॉपिक पर अभी कम शोध हुए हैं।
क्यों हो सकता है गर्म चाय से कैंसर : Why can hot tea cause cancer
इस विषय पर और गहन अनुसंधान की आवश्यकता है कि गर्म चाय और अन्य पेय पदार्थों का सेवन भोजन नली के कैंसर के जोखिम को क्यों बढ़ा सकता है। गर्म चाय भोजन नली की आंतरिक परत को क्षति पहुंचाती हैए जिससे कैंसर उत्पन्न करने वाले अन्य कारकए जैसे शराब और सिगरेट का धुआंए आसानी से अंदर प्रवेश कर सकते हैं।