यह भी पढ़ें –
रनिंग से बेस्ट है वॉकिंग, शरीर के लिए भी फायदेमंद. चर्बी से खत्म हो जाता शरीर का आकर्षण- जब आपके शरीर पर जरूरत से
ज्यादा फैट हो जाता है। तो आप चाह कर भी आकर्षक नहीं दिख पाते हैं। क्योंकि शरीर
बेडोल हो जाता है। इसलिए जरूरत है कि आप समय रहते अपने शरीर के
फैट को कम करें, ताकि आप चाहे
स्लिम नहीं हो, लेकिन कम से कम आप फिट तो नजर आएं। कई बार आप एक्सरसाइज सहित अन्य उपाय करने के बावजूद फैट को कम करने में सफल नहीं हो पाते हैं। अगर ऐसी स्थिति है तो अब इन उपायों को अपनाकर देखें।
यह भी पढ़ें –
दिमाग को तेज करने के लिए खाएं यह खाद्य प्रदार्थ . पानी से घटेगी दिन ब दिन चर्बी – शरीर पर छाई चर्बी को कम करना है, तो आपको ज्यादा से
ज्यादा पानी पीना चाहिए। क्योंकि पानी के माध्यम से आपके शरीर के सभी
विषैले प्रदार्थ बाहर निकल जाते हैं। चूंकि पानी में
कैलोरी बिल्कुल नहीं होती है। ऐसे में जब आप भरपूर मात्रा में पानी पीएंगे, तो अतिरिक्त भोजन करने से बच जाएंगे, ऐसे में निश्चित ही चर्बी तो कम होगी, साथ ही आपका वजन भी नहीं बढ़ पाएगा।
यह भी पढ़ें –
घर बैठे हो रही एसीडिटी से बचने के घरेलू उपाय . बेडोल से सुडोल होगा शरीर- वैसे तो आप जितना पानी पी सकते हैं, उतना
रोजाना पीएं, लेकिन अगर आप अधिक पानी नहीं पी पा रहे हैं। तो कम से कम
2 से 3 लीटर पानी जरूर पीएं, इसी के साथ कोशिश करें की पानी गुनगुना हो, क्योंकि
गुनगुने पानी से चर्बी बहुत जल्दी कम होती है। इससे आपका शरीर बहुत जल्दी बेडोल से सुडोल होने लगेगा।
यह भी पढ़ें –
चेहरे की झुर्रियों को कम कर त्वचा को निखारता है नींबू, ऐसे करें उपयोग . नारियल का तेल उपयोग करें- नारियल के तेल में
फैटी एसिड होता है। जो फैट को कम करने में मददगार होता है। इसलिए जरूरी है कि आप
नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे आपके
मेटाबॉलिज्म पर बेहतर प्रभाव पड़ता है। नारियल के तेल में मौजूद फैट उर्जा के रूप में आपके शरीर में उपयोग होता है। इसमें थर्मोजेनिक इफेक्ट होता है। जो फैट को बर्न करने में मदद करता है।
काली मिर्च का सेवन करें- काली मिर्च में पाइपेरिन नामक एल्कालॉयड तत्व होता है। जो फैट भरी कोशिकाओं को तोडऩे में मदद करता है। इसी के साथ नई वसा कोशिकाओं के गठन को भी कंट्रोल करता है। यह रक्त में वसा का निर्माण भी बंद कर देता है, जिससे फैट कंट्रोल में रहता है।
जीरा का सेवन करें- जीरे में चर्बी को घटाने का तत्व होता है। यह आपका पाचन तंत्र भी मजबूत करता है। इसलिए अधिकतर लोग जीरे का सेवन करते हैं। आप जीरे का छाछ में भी इस्तेमाल करके पी सकते हैं। यानी भूना हुआ जीरा पीसकर छाछ में डालकर पीने से पाचन तंत्र मजबूत होगा। इससे मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है और पेट से संबंधित समस्याएं भी कम होती है। इसी के साथ आप जीरे को उबालकर भी सेवन कर सकते हैं।