यह भी पढ़ें – विटामिन की कमी होने पर शरीर में नजर आने लगते हैं यह लक्षण.
एलोवेरा लगाएं-
वैक्सिंग के बाद अगर आपकी त्वचा पर दाने निकल आए हैं। तो आप एलोवेरा का उपयोग करें। आप एलोवेरा का पत्ता काटकर उसमें से जेल निकालें और इसे तुरंत स्किन पर लगाकर छोड़ दे। इसे घंटे 2 घंटे बाद चाहे तो धो सकते हैं या फिर लगा रहने भी दें तो कोई दिक्कत नहीं है। एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है और यह बैक्टीरियल इनफेक्शन के खिलाफ भी काम करता है। इससे दाने और सूजन दोनों से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें – भुट्टा या स्वीट कॉर्न, जानिए सेहत के लिए क्या है फायदेमंद.
ऑलिव ऑयल लगाएं-
स्किन पर दाने या रेशेज की समस्या हो रही है। तो आप टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल लगाएं। इससे आपको स्किन पर हो रहे रेशेज से राहत मिलेगी। इसके लिए आप एक चम्मच ऑलिव ऑयल में 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और उसे अपनी स्किन पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगाएं। ऐसा रात के समय करें और इसे लगा रहने दें।
यह भी पढ़ें – करी पत्ते का तेल स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद.
सेब का सिरका-
स्किन पर हो रहे रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए आपसे सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैक्सिंग के बाद अगर आपकी त्वचा पर दाने आ गए हैं। तो आप एक चम्मच पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और इसे कॉटन की मदद से हाथों या फिर जहां भी समस्या है। वहां पर लगा कर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी। क्योंकि सेब के सिरके में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल्स तत्व होते हैं।
यह भी पढ़ें – कमजोरी दूर कर वजन बढ़ाना है तो अपनाएं यह घरेलू उपाय.
नारियल का तेल लगाएं –
नारियल का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप वैक्सिंग कराने के बाद तुरंत अगर नारियल का तेल लगाते हैं। तो यह आपको इस प्रकार की समस्या नहीं होने देगा। क्योंकि नारियल तेल में फेनोलिक एसिड और पॉलीफेनॉल जैसे एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं।