स्वास्थ्य

HMPV Virus : क्या सच में है खतरे की घंटी या केवल भ्रांति?

HMPV Virus : हाल ही में एचएमपीवी वायरस को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। मीडिया में इसके चीन से जुड़े होने और कोरोना जैसी आपदा की संभावना के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 10:23 am

Manoj Kumar

HMPV Virus Is it really a warning signal or just a myth

HMPV Virus : हाल ही में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा-पन्यूमोवायरस) को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। मीडिया में इसे लेकर विभिन्न दावे और अफवाहें फैल रही हैं, जिनमें सबसे प्रमुख यह है कि यह वायरस चीन से आया है और कोरोना जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों ने इस पर स्पष्टता दी है और लोगों को डरने की बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है।

HMPV Virus : क्या है एचएमपीवी और कहां से आया?

एचएमपीवी (HMPV) पैरामिक्सोवायडी फैमिली का एक वायरस है, जिसकी खोज सबसे पहले 2001 में नीदरलैंड में हुई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस कोई नया नहीं है और लंबे समय से वातावरण में मौजूद है। डॉ. तुषार तायल के अनुसार, “यह वायरस चीन से नहीं आया है। यह पहले से ही दुनियाभर में मौजूद है। कुछ दिनों पहले चीन में इसके कुछ मामले मिले थे, जिससे यह भ्रांति फैल गई कि यह चीन से आया है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।”

HMPV Virus : कोरोना से तुलना करना क्यों है गलत?

मीडिया रिपोर्ट्स में इसे कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने इसे निराधार बताया है। डॉ. तायल ने बताया, “कोविड-19 के समय लोगों में उस वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता नहीं थी क्योंकि वह नया वायरस था। एचएमपीवी के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है। यह वायरस सामान्य लक्षण पैदा करता है, जैसे सर्दी-जुकाम या गले में खराश। इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें : Corona vs. HMPV : क्या HMPV है कोरोना जितना खतरनाक? जानें विशेषज्ञ की राय

HMPV Virus : वैक्सीन क्यों नहीं बनी अब तक?

जब यह सवाल उठता है कि 2001 में खोजे जाने के बावजूद इस वायरस की वैक्सीन क्यों नहीं बनी, तो इसका जवाब है कि यह वायरस उतना खतरनाक नहीं है। “यह वायरस कभी भी महामारी जैसी स्थिति पैदा नहीं कर सका। इसके लक्षण हल्के और साधारण होते हैं। इसलिए वैक्सीन पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया,” डॉ. तायल ने कहा।

HMPV Virus : लक्षण और बचाव के उपाय

एचएमपीवी के सामान्य लक्षणों में सर्दी-जुकाम, हल्का बुखार, खांसी, और गले में खराश शामिल हैं। यह वायरस कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों, बच्चों, और बुजुर्गों को थोड़ा अधिक प्रभावित कर सकता है।
बचाव के लिए सामान्य स्वास्थ्य नियमों का पालन करें:
नियमित रूप से हाथ धोएं।
खांसते और छींकते समय मुंह ढकें।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें।
इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत


डॉक्टरों ने बार-बार स्पष्ट किया है कि एचएमपीवी से दहशत का माहौल बनाने की आवश्यकता नहीं है। यह वायरस साधारण फ्लू जैसा ही है और इससे सामान्य सावधानियों के साथ निपटा जा सकता है। अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए विशेषज्ञों की राय पर विश्वास करें।
एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यह कोई नया वायरस नहीं है और इसे कोरोना जैसी आपदा से जोड़ना गलत है। स्वास्थ्य नियमों का पालन करें और सतर्क रहें, क्योंकि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
IANS

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / HMPV Virus : क्या सच में है खतरे की घंटी या केवल भ्रांति?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.