scriptHome Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को | here are the home remedies for acidity and stomach pain | Patrika News
स्वास्थ्य

Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को

Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या तो अक्सर होती ही रहती है इनसे आराम पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं

Oct 07, 2021 / 04:05 pm

Neelam Chouhan

Home Remedies For Acidity:

Home Remedies For Acidity

नई दिल्ली। Home Remedies For Acidity: पेट में गैस की प्रॉब्लम होना एक आम बात है। बाहर का ज्यादा खाना खाने से या खाने का नियमित रूप से सेवन न करने से पेट में गैस की समस्या बनी ही रहती है। ऐसे में पेट में दर्द बना रहता है। वहीं एसिडिटी या पेट के गैस के बनने से आप अपना काम सही से नहीं कर पाते हैं। एक ही जगह में ज्यादा बैठने से, ज्यादा चलने से पेट में दर्द का अहसास और ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए इनसे निजात पाना बहुत जरूरी है।
आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जिनसे पेट में गैस जैसी समस्या से छुटकारा पाया जाता है-
हींग
हींग का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। वहीं ये पेट को भी फायदा पहुंचाता है। गैस जैसी समस्या से आराम पाने के लिए आप हींग का सेवन कर सकते हैं। गैस जैसे समस्या से परेशान है तो आप एक गिलास गर्म पानी में हींग मिलाकर पी सकते हैं। ज्यादा गैस की समस्या रहती है तो लगभग दो से तीन बार हींग के पानी का सेवन कर सकते हैं।
Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को
बेकिंग सोडा का सेवन
अगर आप गैस की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप बेकिंग सोडा का सेवन कर सकते हैं। गैस की समस्या से निजात पाने के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पीना चाहिए। इसे पीते ही गैस की समस्या से तुरंत छुटकारा मिल जाएगा।
Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को
अदरक का सेवन
गैस की समस्या होने पर आप अदरक का सेवन कर सकते हैं। पेट में गैस की समस्या से निजात पाने के लिए आप अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें फिर इसे भून लें। फिर जब भी एसिडिटी या पेट दर्द की समस्या हो तो आप अदरक का सेवन कर सकते है।
Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को
मेथी का सेवन
पेट में गैस जैसी समस्या से परेशान हैं तो आप एसिडिटी से राहत पाने के लिए मेथी के दाने का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से आपको काफी हद तक लाभ मिल सकता है। मेथी के दाने का सेवन गर्म पानी के साथ कर सकते हैं।
Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को

Hindi News / Health / Home Remedies For Acidity: गैस और एसिडिटी की समस्या से पाना चाहते हैं आराम तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को

ट्रेंडिंग वीडियो