यह भी पढ़ें –
हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती है तो इन फूड्स का करें सेवन. बेक्ड फूड्स का सेवन बंद करें- हार्ट के लिए बेक्ड फूडस का सेवन अच्छा नहीं है। आप
केक, कुकीज, मफिन आदि खाद्य प्रदार्थो का सेवन नहीं करें। क्योंकि इससे आपके हार्ट पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। क्योंकि यह प्रदार्थ शुगर से भरपूर होते हैं। जो व्यक्ति को मोटापे के साथ-साथ हार्ट से संबंधित कई तकलीफें प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें –
कोरोना से ठीक हुए लोगों को किडनी पर ध्यान देने की जरूरत , शोध से मिली जानकारी. सोड़ा ड्रिंक का नहीं करें सेवन- हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए आपको
सोड़ा ड्रिंक्स से दूरी बना कर रखना चाहिए। हालांकि इसका कभी कभार सेवन किया जा सकता है। लेकिन रोजाना सेवन नुकसानदायक है। क्योंकि यह आपके हार्ट को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इसका नियमित सेवन नहीं करें।
यह भी पढ़ें –
रोज पैदल चलने से नहीं होंगे पांव कमजोर, जाने क्या है कारण. जंक फूड और शराब नहीं पीएं- जंक फूड्स काफी ऑयली होते हैं। जिससे शरीर में
बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है। यह हृदय रोग का कारण भी बनता है। जंक फूड सैचुरेटेड और मोनोसैचुरेटेड फेट से भरपूर होते हैं। इससे
मोटापा भी बढ़ता है और हार्ट के लिए भी परेशानी खड़ी होती है। अगर आप शराब का सेवन करते हैं । तो वह भी बंद कर दीजिए। क्योंकि यह हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फैलियर, ब्लॉकेज का कारण बनता है।
यह भी पढ़ें –
रक्तदान से पहले इन बातों का रखें ध्यान, आहार में भी इन चीजों का करें उपयोग. प्रोसेस्ड मीट का नहीं करें सेवन- हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए आपको अधिक
नमक युक्त पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसी में प्रोसेस्ड मीट भी आता है। इसका सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि इसमें
नमक और फेट काफी अधिक होता है। जो हृदय के लिए नुकसानदायक है। इनकी जगह आप लो फैट और प्रोटीन युक्त मांसाहारी खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं।