-खांसी, गले में दर्द व खराश की समस्या को जड़ से दूर करने के लिए, सबसे पहले आप गन्ने के रस को लें।
-एक गिलास गन्ने के रस में लगभग आधा कप मूली को घिस कर निकाल कर, इसमें मिला लें।
-फिर इसका सेवन तक़रीबन एक हफ्ते तक सेवन करें।
-ऐसा रोजाना करने से खांसी की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: पिम्पल्स से लेकर डेंड्रफ की समस्या को करता है दूर, जानिए कपूर के तेल से होने वाले इन फायदों के बारे में
– पेट दर्द, उलटी आना, दस्त के जैसी अन्य समस्यायों से परेशान रहते हैं तो गन्ने के रस का सेवन काले नमक के साथ कर सकते हैं।
-पीलिया की समस्या होने पर रोजाना गन्ने के रस का सेवन किया जा सकता है।
-हिचकी आती रहती है या पेट फूलने की समस्या को दूर करने के लिए गन्ने के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-इसके रोजाना सेवन से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती जाती है।
-कब्ज की समस्या से भी ये निजात दिलाता है।
यह भी पढ़ें:खीरा खाने के बाद करते हैं पानी का सेवन तो हो जाइए सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां