दिल के लिए अनार का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि यह दिल और रक्त धमनियों को सुरक्षा प्रदान कर सकता है। यह रक्त धमनियों को चौड़ा और स्वस्थ बनाकर उनमें रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है। इसके अलावा यह आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल और प्लेग के कारण होने वाली रुकावट को भी रोकता है। जिससे हाई ब्लड प्रेशर से राहत मिलती है।
दही के साथ शहद मिलाकर खाने के है ये 5 अद्भुत फायदे, कई समस्याओं को करते है दूर
2. गठिया दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंदअनार का जूस पीना गठिया के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि गठिया में जोड़ों में काफी दर्द होता है। कभी-कभी तो यह दर्द इतना खतरनाक होता है, कि हमें दवा खाने के बाद भी जल्द आराम नहीं मिल पाता। ऐसी बीमारियों से खुद को बचाने के लिए यदि आप रोजाना अनार का जूस पिएं, तो आप जोड़ों में होने वाले दर्द या सूजन को होने से रोक सकते हैं।
अनार का सेवन करने से खून की कमी की समस्या दूर होती है। जिन लोगों को खून की कमी, पीलिया, एनिमिया जैसी बीमारी होती है उन लोगों को आनर का सेवन जरूर करना चाहिए। आनर में आयरन पाया जाता है जो की खून की कमी को दूर करता है।
गर्मी में लस्सी पीने के हैं बहुत से फायदे, एसिडीटी से लेकर पाचन से जुड़ी समस्या तक होगी दूर
4. पाचन तंत्र को मजबूत बनाताशरीर को स्वस्थ रहने के लिए पाचन तंत्र का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है। यदि आप रोजाना अनार के जूस का सेवन करें, तो आपका पाचन तंत्र बेहद स्वस्थ और तंदुरुस्त बना रह सकता है। इसलिए पाचन तंत्र को सही रखने के लिए आप आनर के जूस का सेवन जरूर करें।