scriptBenefits of Pomegranate: सेहत के लिए फायदेमंद है अनार, इम्यूनिटी बढ़ाने में भी करेगा मदद | Health Benefits of Pomegranate anar khane ke fayde | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits of Pomegranate: सेहत के लिए फायदेमंद है अनार, इम्यूनिटी बढ़ाने में भी करेगा मदद

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अनार के फायदे कैसे अनार आपके विरोधी को मजबूत बनाने का काम करता है।
 

Jan 29, 2022 / 03:35 pm

Divya Kashyap

know_the_benefits_of_pomegranate_for_blood_pressure_control1.jpg

Know the benefits of Pomegranate for blood pressure control

यह तो हम सभी जानते हैं कि अनार एक काफी फायदेमंद फल है। यह आपके शरीर में खून को बढ़ाता है। अनार आपके बॉडी में हीमोग्लोबिन इंक्रीज करने का काम करता है । साथ ही आपके बॉडी को बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करता है । इम्यूनिटी बढ़ाकर आपकी रक्षा कई सारी बीमारियों से करता है । कोरोना वायरस से भी लड़ने में आपकी सहायता करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अनार में मौजूद सभी पोषक तत्वों के बारे में बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे की कैसे अनार आपके दमकती त्वचा से लेकर स्वस्थ शरीर के लिए वरदान है।
अनार में कौन कौन से पोषक तत्व मौजुद हैं।

अनार में 6 ग्राम फाइबर, ढाई ग्राम प्रोटीन दैनिक जरूरत का लगभग 29 फ़ीसदी विटामिन सी और 35 फ़ीसदी विटामिन के व 16 फ़ीसदी फोलेट होता है। यही नहीं इसमें दैनिक जरूरत का कम से कम 11 फ़ीसदी पोटैशियम और 22 ग्राम के आसपास शुगर वह 140 कैलोरी होती है। आपको जान कर हैरानी होगी कि अनार में ग्रीन टी या किसी भी अन्य पेय के मुकाबले तीन गुना अधिक एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं।
यह भी पढ़े –Benefits of curd: रोजाना सुबह दही खाने के होते है अनेक फायदे, जाने

अनार वजन को कम करने का भी काम करता है
अनार में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके पेट और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। वजन कम करने के लिए पहला कदम आपके पाचन तंत्र का स्वस्थ होना होता है। जब आपका पाचन तंत्र स्वस्थ होगा तो आपका मेटाबॉलिज्म भी बढ़ेगा। इससे आपकी स्किन भी काफी निखरती है।
अनार आपके बॉडी में इम्यूनिटी लेवल को इनक्रेज करता है
अनार मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर को बीमारियो से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं । अनार आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे आप स्वस्थ महसूस करते हैं । ब्लड लेवल को इंक्रीज करके अनार आपके शरीर में खून की मात्रा भी बढता हैं।

Hindi News / Health / Benefits of Pomegranate: सेहत के लिए फायदेमंद है अनार, इम्यूनिटी बढ़ाने में भी करेगा मदद

ट्रेंडिंग वीडियो