scriptKuttu Flour Benefits: सावन के सोमवार व्रत में करें कुट्टू के आटे का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये अद्भुत फायदे | Health benefits of buckwheat flour during the Monday fast of Sawan | Patrika News
स्वास्थ्य

Kuttu Flour Benefits: सावन के सोमवार व्रत में करें कुट्टू के आटे का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

Kuttu Flour Benefits: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू हो गया है सावन के सोमवार व्रत करने पर विशेष लाभ प्राप्त होता है ऐसे में आप सावन के सोमवार व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन कर सकते है कुट्टू के आटे का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है

Jul 16, 2022 / 12:10 pm

Roshni Jaiswal

Kuttu Flour Benefits: सावन के सोमवार व्रत में करें कुट्टू के आटे का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

Health benefits of buckwheat flour during the Monday fast of Sawan

Kuttu Flour Benefits: सावन के सोमवार का व्रत ज्यादातर महिलाएं करती है ऐसे में महिलाएं खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सावन के सोमवार व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन कर सकती है कुट्टू एक अनाज है जिसका सेवन व्रत में किया जाता है कुट्टू के आटे का सेवन करने से सेहत को कई प्रकार के लाभ मिलते है लोग व्रत में कुट्टू के आटे की रोटी, पूड़ियां या पकौड़े बनाकर खाते हैं। कुट्टू का आटा में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्त्व के गुण पाए जाते है, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते है व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन करने से शरीर की पोषक तत्त्व की कमी पूरी होती है साथ ही इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती है तो आइए जानते है कुट्टू के आटे का सेवन करने से सेहत को मिलने वाले लाभ के बारे में
कुट्टू का आटा खाने के फायदे


1. हड्डियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना होता है। कुट्टू में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम के भरपूर गुण पाए जाते है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते है।
यह भी पढ़ें

हड्डियों को बनाना चाहते हैं मजबूत तो करें दही का सेवन, दूर रहेंगी कई बीमारियां

2. आयरन की कमी को पूरा करने में फायदेमंद
शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना होता है। कुट्टू में आयरन भरपूर मात्रा में मौजूद होती है, जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने में मदद करती है। साथ ही इसका सेवन करने से कमजोरी, थकान और एनीमिया जैसी समस्याएं दूर होती हैं।
3. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों के लिए कुट्टू के आटे का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना होता है। कुट्टू में कम कैलोरी और फैट मुक्त पाए जाते है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने मदद करते है।
यह भी पढ़ें

चुकंदर के जूस पीने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे

4. वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना होता है। कुट्टू में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह से पेट लम्बे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और भूख कम लगती है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

Hindi News / Health / Kuttu Flour Benefits: सावन के सोमवार व्रत में करें कुट्टू के आटे का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो