डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए प्याज का पानी बहुत ही ज्यादा गुणकारी साबित हो सकता है, इसमें हाइपोग्लाइसेमिक नामक तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में बहुत ही ज्यादा सहायक साबित हो सकता है। इसके रोजाना सेवन से वहीं डायबिटीज की बीमारी भी नियंत्रण में रहती है, वहीं ये टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ने नहीं देता है। इसलिए रोजाना कि डाइट में आप प्याज के पानी का सेवन कर सकते हैं।
सूजन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो प्याज के पानी का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है, इसमें एनाल्जेसिक नामक तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो दर्द की समस्या को दूर करने में मदद करता है। आप इसका सेवन दिन में दो बार कर सकते हैं।
प्याज के पानी के रोजाना सेवन से व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जाती है। वहीं इसके रोजाना सेवन से कई प्रकार के इन्फेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है, ज्यादा फायदा चाहते हैं आप प्याज के पानी का सेवन सुबह खाली पेट कर सकते हैं। ये सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होता है।
आजकल लैपटॉप और कम्प्यूटर का इस्तेमाल बढ़ गया है, ऐसे में आंखों से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, आंखों की रोशनी को यदि तेज बना के रखना चाहते हैं और आंखों से जुड़ी समस्यायों को दूर करना चाहते हैं तो प्याज के पानी का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। इसके रोजाना सेवन से वहीं मोतियाबिंद के जैसी अन्य गंभीर समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
प्याज के पानी के रोजाना सेवन से स्किन से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं दूर होती जाती हैं, प्याज एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी इन्फ्लामेट्री के जैसे गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को ग्लोइंग बना के रखने में मदद करता है। वहीं इसके रोजाना सेवन से पिम्पल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां के जैसी अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। इसलिए त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना के रखने के लिए आप रोजाना प्याज के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किडनी के सेहत को रखना चाहते हैं स्वस्थ तो लहसुन सहित इन चीज़ों का करें सेवन, कई समस्याएं भी हो जाएंगी दूर
सामग्री
2 कटा हुआ प्याज
2 चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी
1 चम्मच नमक इसको तैयार करने के लिए इन सभी चीजों को एक साथ मिक्सी के जार में पीस लें, फिर इस ड्रिंक का खाली पेट रोजाना सेवन करें। इनके रोजाना सेवन से शरीर को बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ मिलेंगें।
यह भी पढ़ें: पेट से संबंधी परेशानी को करना चाहते हैं दूर तो ऐसे करें गुड़ के साथ गर्म पानी का सेवन, कई समस्याएं भी हो जाएंगी दूर