scriptजानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए कितना नुकसानदेह | harmful the food is to the body by heating the food again in winter | Patrika News
स्वास्थ्य

जानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए कितना नुकसानदेह

सर्दियों में अक्सर सबको गर्म खाना खाना ही पसंद होता है ऐसे में अगर खाना ठंडा भी हो या देर का रखा हुआ भी हो तब भी सब दोबारा गर्म करके खाना ही पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें खाना दोबारा गर्म कर के खाना स्वादिष्ट लगे लेकिन ये सेहत के लिए बेहद खतरनाक है | और सर्दियों में दुबारा खाना गर्म करके खाने से बचना चाहिए |

Nov 11, 2021 / 08:06 pm

MD IMRAN AHMAD

जानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए कितना नुकसानदेह

जानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए कितना नुकसानदेह

नई दिल्ली आप खाना दुबारा गर्म कर के खाना भले ही पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें खाना दोबारा गर्म कर के खाना स्वादिष्ट भले ही हो पर सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें गर्म कर के खाना आपकी हेल्थ की बैंड बजा सकता है और आप को बीमार कर सकता है |
1. हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तियों वाली सब्जियां जैसे पालक गाजर शलजम को माइक्रोवेव में गर्म करके नहीं खान चाहिए | क्योंकि नाइट्रेट से रिच इन सब्जियों को दोबारा गर्म करना हानिकारक साबित हो सकता है | दरअसल, पालक में उच्च मात्रा में आयरन होता है इसलिए पालक को दोबारा गर्म करने पर आयरन का ऑक्सीकरण हो सकता है | आयरन के ऑक्सीडेशन से ऐसे तत्व निकलते हैं जिससे इनफर्टिलिटी और कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं |
2. चावल
चावल भी उन चीजों में शामिल है जिन्हें गर्म करके नहीं खाना चाहिए हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चावल को दोबारा गर्म करके खाने से आपको फूड प्वाइजनिंग हो सकती है | ऐसा इसलिए क्योंकि चावल जैसे-जैसे ठंडा होने लगते हैं | उसमें बेसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं यह बैक्टीरिया चावल के गर्म होने के कारण नष्ट हो जाते हैं | लेकिन उसके उसी चावल में पूरी तरह से मिल जाते हैं जो जहरीले हो सकते हैं |जब आप इस तरह का सेवन करते हैं तो ये बॉडी में चले जाते हैं और फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बनते हैं |
3 . चिकन
चिकन को भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए | हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो चिकन को फ्रिज से बाहर लाकर गर्म करने पर इसका प्रोटीन कंपोजिशन पूरी तरह से बदल जाता है | इससे आपके को प्रॉब्लम हो सकती है |अगर चिकन को गर्म कर ही रहे हैं तो इसे बहुत ज्यादा तापमान पर बिल्कुल ना गर्म करें|

Hindi News / Health / जानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए कितना नुकसानदेह

ट्रेंडिंग वीडियो