यदि आपके बॉडी में थकान बनी रहती है, तो इसका सबसे बड़ा कारण डायबिटीज की बीमारी भी हो सकती है। वहीं डायबिटीज होने के और संकेतों कि यदि बात करें तो थकान के साथ भूख न लगने कि समस्या, बार-बार यूरिन आना, गुस्से का बने रहना जैसे अन्य लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नींद न आने के जैसी बीमारी से चाहते हैं छुटकारा तो इन मुद्राओं से मिल सकता है लाभ
थकान के पीछे का सबसे बड़ा कारण रूमटॉइड आर्थ्रराइटिस भी हो सकता है, इसके होने पर बॉडी में दर्द बना रहता है, वहीं टिश्यू डैमेज होने का खतरा भी अधिक रहता है। इससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, जो थकान का सबसे बड़ा कारण बनती हैं।
यह भी पढ़ें: रूमेटाइड अर्थराइटिस में सूजन और दर्द से राहत के लिए डाइट में जानें, क्या करें शामिल, क्या नहीं
जो व्यक्ति लगातार डिप्रेशन में रहता है, उसके सोंचने-समझने कि क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है, ऐसे में वे पूरे दिन थका हुआ महसूस करता है। वहीं इससे नकारात्मक विचार भी मन में आते रहते हैं, जिससे कुछ भी नया करने कि इच्छा खत्म हो जाती है। मानसिक तनाव के साथ डिप्रेशन भी थकान का कारण बनती है।