scriptIron Deficiency Food: आयरन की कमी को करना चाहते हैं पूरा तो डाइट में शामिल करें इन आयरन रिच फूड्स को | foods that can increase iron and hemoglobin level naturally | Patrika News
स्वास्थ्य

Iron Deficiency Food: आयरन की कमी को करना चाहते हैं पूरा तो डाइट में शामिल करें इन आयरन रिच फूड्स को

Iron Rich Foods: शरीर में आयरन की कमी की पूर्ती के लिए, डाइट में शामिल कर सकते हैं इन आयरन रिच फूड्स को यदि डाइट में शामिल करते हैं कमी की पूर्ती कर सकते हैं।
 

Apr 21, 2022 / 03:52 pm

Neelam Chouhan

आयरन की कमी को करना चाहते हैं पूरा तो डाइट में शामिल करें इन आयरन रिच फूड्स को

Iron Deficiency Food

Iron Rich Foods: बॉडी को स्वस्थ और फिट बना के रखने के लिए डाइट में इन सुपर फूड्स को शामिल कर सकते हैं। आयरन शरीर के लिए हीमोग्लोबिन बनाने में भी मदद करता है। हीमोग्लोबिन भी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है क्योकि ये शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करता है। आयरन की कमी होने पर चक्कर आना, सिरदर्द की समस्या, मांसपेशियों में दर्द आदि की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए आयरन की कमी की पूर्ती करना चाहते हैं तो डाइट में इन सुपरफूड्स को शामिल कर सकते हैं।
 
पालक: पालक शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होती है, इसके सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फोस्फोरस पाए जाते हैं। वहीं ये और भी कई प्रकार के खनिज पदार्थों से भरपूर होते हैं जैसे कि इसमें सोडियम, क्लोरीन, और खनिज लवण पाया जाता है। इसलिए सेवन आप कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे कि इसकी सब्जी, जूस या सलाद के रूप में सेवन कर सकते हैं।
 
चुकंदर: चुकंदर का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, इसका सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं। ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसका सेवन जूस के रूप में भी कर सकते हैं। रोजाना चुकंदर के सेवन से शरीर में खून की कमी की पूर्ती करता है, वहीं ये हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का काम करता है। स्वस्थ रहने के लिए आप चुकंदर को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
 
अनार: अनार सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होता है बल्कि ये स्वास्थ्य के लिए भी बेहद अच्छा होता है, इसके सेवन से आयरन की कमी की पूर्ती हो जाती है। शरीर में आयरन की कमी की पूर्ती करना चाहते हैं तो अनार का सेवन कर सकते हैं। अनार ही नहीं इसका जूस भी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है। आयरन की कमी की पूर्ती के रोजाना एक आयरन का सेवन जरूर करें।
 
ड्राई फ्रूट्स: यदि अक्सर में आयरन की कमी रहती है तो ड्राई फ्रूट का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। ड्राई फ्रूट्स में आप खजूर, कद्दू के बीज, बादाम, अखरोट, चिया सीड को शामिल कर सकते हैं। इनके रोजाना सेवन से न केवल आयरन की कमी की पूर्ती होगी वहीं ये स्वस्थ रखने में भी आपकी मदद करेंगें।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज को कंट्रोल में रखना है, तो इस आयुर्वेदीक नुस्खे को आजमा कर देंखे
 
अमरुद: अमरुद न केवल खाने स्वादिष्ट होता है बल्कि ये शरीर में खून की कमी की भी पूर्ती करने में मदद करता है। यदि आप दिल की सेहत को स्वस्थ रखना चाहते हैं और खून की कमी की पूर्ती करना चाहते हैं तो अमरुद का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। अमरुद का सेवन एनेमिया की कमी को भी दूर करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: खाली पेट न करें जूस का सेवन, एसिडिटी से लेकर हाई ब्लड शुगर का बढ़ सकता है खतरा

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
 

Hindi News / Health / Iron Deficiency Food: आयरन की कमी को करना चाहते हैं पूरा तो डाइट में शामिल करें इन आयरन रिच फूड्स को

ट्रेंडिंग वीडियो