गर्मियों में बच्चा कर रहा उल्टी, अपनाएं ये घरेलू उपाय तुंरत मिलेगी राहत
बिना किसी कारण के पसीना का निकलना
अमेरिकन एकैडमी ऑफ डर्मेटॉलजी से जुड़े डर्मेटॉलजिस्ट बेन्जामिन बारान्किन कहते हैं, ‘ज्यादातर मौकों पर पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है। क्योकि जब भी आप कोई मेहनत वाला काम करते है या फिर तनाव में होते हैं या फिर गुस्सा या फिर किसी डर का सामना कर रहे होते हैं तो आपको पसीना आना नॉर्मल सी बात है। लेकिन हाइपरहाइड्रोसिस यानी बहुत अधिक पसीना आने की समस्या उन लोगों को होती है जिन्हें ठंडे वातावरण के साथ ही बिना किसी मेहनत के चलते पसीना आने लगता है तो यह संकेत आपके शरीर के लिए सही नही होते है।
इन बीमारियों की वजह से आ सकता है बहुत अधिक पसीना जैसे-
– मेनोपॉज या रजोनिवृत्ति के दौरान महिलाओे के ज्यादा पसीना निकलने लगता है।
– थायराइड : जब किसी मरीज को हाइपोथायरॉयडिज्म की बीमारी हो जाती है तो उसका शरीर हीट और गर्मी के प्रति बेहद संवेदनशील हो जाता है और इस वजह से बहुत अधिक पसीना आने की दिक्कत होने लगती है
डायबिटीज : डायबिटीज के मरीज को भी पसीना ज्यादा आता है क्योकि वे लोग इन्सूलिन की दवा लेते हैं जिससे उनके शरीर का ब्लड ग्लूकोज का लेवल कम हो जाता है तो इस वजह से भी उन्हें रात के समय बहुत अधिक पसीना आने लगता है।
कोरोना वैक्सीन से महिलाओं को खतरा! दिख रहे खतरनाक साइड इफेक्ट
-हार्ट अटैक: बहुत अधिक पसीना उन लोगों को भी आता है जो आना हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या हृदय से संबंधित किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित होते है हालांकि हार्ट अटैक पड़ने पर पसीने के साथ साथ चेस्ट पेन भी होता है।
– शराब की लत : जो लोग बहुत अधिक शराब पीते है उनके शरीर का हार्ट रेट बढ़ जाता है और इस कारण बहुत अधिक पसीना आने की दिक्कत हो सकती है।