स्वास्थ्य

Emotional Eating: तनाव और डिप्रेशन में खाने की ये आदत बना देगी बीमार, जानिए इमोशनल ईटिंग से कैसे बचें

Emotional Binge Eating: कई बार तनाव या दुख में इंसान को खाने की आदत पड़ जाती है। क्योंकि ये आदत तनाव को कुछ पल के लिए खत्म कर देती है। इसे इमोशनल ईटिंग का नाम दिया गया है।

Apr 14, 2022 / 07:58 am

Ritu Singh

Emotional Eating: Causes of stress-depression-obesity

इमोशंस को कंट्रोल करने के लिए खान की ये आदत बहुत आम है। खास कर मीठा या फ्राइड चीज खाने से तनावग्रस्त व्यक्ति को अच्छा महसूस होता है। खुद को तनाव से बाहर करने के चक्कर में जब बार-बार अनहेल्दी फूड खाने की आदत पड़ जाती है तो ये बीमारी का रूप ले लेती हैं। स्ट्रेस, एंग्जायटी या डिप्रेशन के कारण इमोशनल बिंज ईटिंग (Emotional Binge Eating) कई बीमारियों की वजह बनती है। डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल से लेकर मोटापा जैसी गंभीर समस्या हो जाताी है। तो चलिए आपको बताएं कि अगर आप भी स्ट्रेस में ज्यादा खाने लगे हैं तो इससे कैसे बच सकते हैं और आपका स्ट्रेस भी कम हो सकत है।
खुश होने पर भी हो सकती है इमोशनल इटिंग की समस्या- Emotional eating can be a problem even if you are happy

इमोशनल बिंज ईटिंग केवल बेहद दुखी होकर ही नहीं, बल्कि खुशी में भी होती है, लेकिन दुख या स्ट्रेस में इसकी आदत पड़ने के चांसेज ज्यादा होते हैं। जब डिप्रेशन, तनाव में होते हैं तो शरीर में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगता है। ये हार्मोन कॉर्टिसोल होता है। इसके बढ़ने से दिमाग मन को उकसाता है कि वह ऐसी चीजें खाए जिससे उनके स्ट्रेस को कम होने में मदद मिले। ऐसे फूड दो कैटेगरी में आते हैं, हाई शुगर और हाई फैट। जंक फूड, प्रॉसेस्ड फूड, चिप्स, कुकीज, कोक, चॉकलेट या मीठी चीजें खाते ही मूड सही होने लगता है।
इमोशनल बिंज ईटिंग की समस्या किसे ज्यादा- Who is more prone to emotional binge eating?

इमोशनल बिंज ईंटिंग के शिकार महिला-पुरुष दोनों ही होते हैं, लेकिन इस समस्याओं से महिलाएं ज्यादा जूझती हैं। इमोशनल ईटिंग को भूख समझ कर खाने की आदत समझने वाले या जिन लोगों को स्ट्रेस बहुत होता है, उनकमें इमोशन ईटिंग की संभावना ज्यादा होताी है। कई बार लोग रोते-रोते भी खाते रहते हैं। क्योंकि उनके दिमाग को इससे काफी राहत मिलती है।
इमोशनल बिंज ईटिंग से बचने के उपाय- Ways to avoid emotional binge eating

तो इन बातों का ध्यान रखकर आप स्ट्रेस से भी बाहर आएंगे और आपकी इमोशनल इटिंग की आदत भी नहीं पड़ेगी।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Emotional Eating: तनाव और डिप्रेशन में खाने की ये आदत बना देगी बीमार, जानिए इमोशनल ईटिंग से कैसे बचें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.