स्वास्थ्य

Drinking Water : आप भी पीते हैं कम पानी, तो हो जाए सावधान हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Drinking water : यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो आपको किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।

जयपुरOct 16, 2024 / 05:14 pm

Puneet Sharma

Drinking Water: If you also drink less water, then be careful, this serious disease can happen

Drinking water : ये तो हम सब को पता है कि पानी पीना शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इसमें लापरवाही करते नजर आते हैं। हमें एक कहावत सुनी है जल जीवन का आधार है। हमारे शरीर के सही कार्य के लिए पानी अत्यंत आवश्यक है। पानी एक ऐसा खनिज है जो तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है। यह शरीर के विषाक्त तत्वों को बाहर निकालकर उसे शुद्ध करता है। बिना पानी के, हमारा शरीर सही तरीके से कार्य नहीं कर सकता।
वर्तमान में, किडनी स्टोन की समस्या तेजी से बढ़ रही है और इसका मुख्य कारण पानी का कम सेवन है। आइए जानते हैं कि पानी की कमी से किडनी स्टोन क्यों होता है और पथरी के मरीजों को एक दिन में कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए।

किडनी स्टोन की समस्या : Kidney stone problem lack of Drinking water

किडनी रक्त को छानती है और उसमें उपस्थित सोडियम, कैल्शियम तथा अन्य सूक्ष्म तत्वों को मूत्रनली के माध्यम से शरीर से बाहर निकालती है। लेकिन जब ये खनिज हमारे शरीर में अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाते हैं, तो किडनी इन्हें सही तरीके से छान नहीं पाती और ये किडनी में जमा होकर पथरी का निर्माण कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें

थकान और बीमारी के पीछे विटामिन डी का हाथ, ऐसे करें इसकी पूर्ति

एक दिन में पिएं इतना पानी : drink this much water in a day

किडनी की पथरी से प्रभावित व्यक्तियों या जिनके परिवार में पथरी का इतिहास है, उन्हें प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है। यदि आप बाहरी कार्य करते हैं, तो आपको और अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही, नमक का उपयोग सीमित करें और चिकन तथा मांस का सेवन कम करें। अधिक पानी पीने से किडनी इन खनिजों को छान लेती है, जिससे पथरी मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाती है।

कम पानी पीना किडनी स्टोन को बढ़ावा देना : Drinking less water can lead to kidney stones

कम पानी का सेवन करने से शरीर केवल डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होता, बल्कि इस स्थिति में किडनी स्टोन की समस्या भी तेजी से बढ़ जाती है। वास्तव में, पानी की कमी के कारण शरीर में मौजूद नमक और खनिज क्रिस्टल के रूप में बदलकर स्टोन का निर्माण करने लगते हैं, जो पेट में दर्द का कारण बनते हैं और कई बार लोगों को यूरिन पास करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

मैग्नीशियम की कमी दे सकती है आपको गंभीर बीमारियां, दूर करने के लिए इन चीजों का करें सेवन

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Drinking Water : आप भी पीते हैं कम पानी, तो हो जाए सावधान हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.