scriptAvoid Ice on Burns : जलने पर भूलकर भी न लगाएं बर्फ, जले हुए स्थान पर तुरंत डाले ये चीज | Do not apply ice on burns, put this thing on the burnt area immediately | Patrika News
स्वास्थ्य

Avoid Ice on Burns : जलने पर भूलकर भी न लगाएं बर्फ, जले हुए स्थान पर तुरंत डाले ये चीज

Avoid Ice on Burns : किचन में या बिजली के उपकरणों के साथ काम करते हुए कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो बड़े हादसे में बदल सकती हैं।

जयपुरAug 25, 2024 / 03:20 pm

Manoj Kumar

Do not apply ice on burns, put this thing on the burnt area immediately

Do not apply ice on burns, put this thing on the burnt area immediately

Avoid Ice on Burns : किचन में या बिजली के उपकरणों के साथ काम करते हुए कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो बड़े हादसे में बदल सकती हैं। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सबसे पहले प्राथमिक उपचार की जानकारी होना बेहद जरूरी है। उस समय क्या करना है, इसके बारे में पता होना चाहिए। शरीर का कोई हिस्सा जल जाए तो ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है, उसके बारे में जागरूक होना चाहिए।

क्या न करें Avoid Ice on Burns

बर्फ न लगाएं (Do not apply ice) व फफोलों को न फोड़ें। जले हुए स्थान पर कोई दवा, वैसलीन, पेस्ट या क्रीम न लगाएं। ढकने के लिए रूई न लगाएं। कमरे में आग लगने पर दूसरे दरवाजे या खिड़कियां न खोलें।

जलने पर ये उपाय अपनाएं Follow these remedies in case of burns

  1. दुर्घटनास्थल में प्रवेश करने से पहले फायर ब्रिगेड (101) को कॉल करें।
  2. अपने चेहरे पर गीला रुमाल/कपड़ा रखें। हताहत व्यक्ति तक पहुंचने और उसे बाहर निकालने के लिए फर्श पर रेंगें। अधिकांश स्वच्छ हवा निचले स्तर पर होगी।
  3. व्यक्ति के कपड़ों में आग लगी हो तो उसे इधर-उधर भागने से रोकें व जमीन पर लेटा कर रोल करें।
  4. जले हुए अंग से जूते, घड़ी, अंगूठी, आभूषण तथा कपड़ों को निकाल दें लेकिन घाव से चिपके हुए कपड़े या आभूषण को हटाने की कोशिश न करें।
  5. जले हुए हिस्से पर नल का पानी तब तक डालें जब तक मांसपेशियों तक की जलन बन्द न हो जाए।
  6. मुलायम कपड़े/गॉज से ढक दें।
  7. यदि पीड़ित को श्वास लेने में कठिनाई हो तो उसके कपड़े ढीले कर उसे आरामदायक स्थिति में बैठाएं या लेटाएं और साफ ताजी हवा आने दें।
  8. जले हुए व्यक्ति को पीने के लिए पर्याप्त तरल पदार्थ दें। जल्द से जल्द निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करें।

Hindi News / Health / Avoid Ice on Burns : जलने पर भूलकर भी न लगाएं बर्फ, जले हुए स्थान पर तुरंत डाले ये चीज

ट्रेंडिंग वीडियो