Disadvantages of Water : ज्यादा पानी पीने पर एक्सपर्ट्स की क्या है राय
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी पीता है तो यह उसके लिए जानलेवा हो सकता है और उसको वाटर टाॅक्सिसिटी हो सकती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रह सके। एक्सपर्ट्स बताते है कि जब एक साथ व्यक्ति बहुत सारा पानी पी जाता है तब वाटर टाॅक्सिसिटी हो जाता है जिसमें खून में सोडियम की मात्रा नाॅर्मल से बहुत कम हो जाती है। यह सब तब होता है जब शरीर में पानी में मात्रा ज्यादा होने से सोडियम उसमें घुलता है। इससे दिमाग की सेल्स यानी कोशिकाओं में सूजन आ जाती है। सूजन से शरीर के अंगों में खून की सप्लाई बंद हो जाती है। इस सूजन को ब्रेन एडीमा कहा जाता है।
एक्सपर्ट्स कहते है कि यह समस्या काफी कम होती है लेकिन जब भी कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी पीता है तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स ब्लड में डाइल्यूट हो जाते है। इन कामो के बाद कभी भी नही पीए पानी : Disadvantages of Water
जरूरत से ज्यादा पानी पीने के यह है कुछ नुकसान : Disadvantages of Water
- पेट फूल जाना
- दिल के लिए खतरा
- खून में सोडियम की कमी
- किडनी का कमजोर हो जाना
इन कामो के बाद कभी भी नही पीए पानी : Disadvantages of Water
- धूप से आने पर
- खेलने के बाद
- दौडने या जिम के बाद
- गर्म दूध या चाय पीने के बाद