स्वास्थ्य

ये संकेत दिखें तो समझ जाइए हो गई है डायबिटीज

डायबिटीज होने पर आपके ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ता है। जिससे आपके शरीर की इंफ़ेक्शन से लड़ने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है।

Mar 05, 2022 / 04:09 pm

Tanya Paliwal

ये संकेत दिखें तो समझ जाइए हो गई है डायबिटीज

डायबिटीज आज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे धीरे जनसंख्या के एक बड़े तबके को प्रभावित कर रही है। बच्चे, बड़ों और बुजुर्गों सभी में इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं। सही जीवनशैली और खानपान के अभाव में यह बीमारी और बढ़ जाती है। डायबिटीज के बढ़ने पर यह आपके शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर सकती है। इसलिए इस बीमारी के लक्षणों को समय रहते पहचानकर इसके लक्षणों को कम किया जा है और उस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। तो आइए जानते हैं डायबिटीज होने पर कौनसे लक्षण दिखाई देते हैं…

1. त्वचा समस्याएं होना
डायबिटीज होने पर आपके ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ता है। जिससे आपके शरीर की इंफ़ेक्शन से लड़ने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है। ऐसे में अगर आपको शरीर के किसी भी अंग में सूजन, रैशेज या खुजली की समस्या हो तो ये डायबिटीज़ के लक्षण हो सकते हैं।

2. नजर धुंधली होना
डायबिटीज का एक लक्षण धुंधला दिखाई देना भी है। क्योंकि डायबिटीज से ग्रस्त होने पर व्यक्ति के रक्त में शर्करा की मात्रा अधिक हो जाती है। जिस कारण से आंखों की रक्त वाहिकाओं को काफी हानि होती है।

eyesight.jpg

3. पैरों में झुनझुनाहट महसूस होना
शरीर में रक्त शर्करा की अधिकता से नर्वस सिस्टम पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस कारण हाथ-पैरों की तंत्रिकायें खराब हो जाती हैं। इसलिए हाथ-पैर की उंगलियों में और टखनों में झुनझुनी होने जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें।

pair.jpg

4. ज्यादा भूख लगना
अगर आपको कुछ समय से अचानक ज्यादा भूख लगने लगी है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल अधिक हो गया है। जी हां, रक्त शर्करा की मात्रा बढ़ने पर आपको ज्यादा भूख लगने लगती है। क्योंकि आपकी बॉडी शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करती है।

यह भी पढ़ें

मां न बन पाने के पीछे कहींं (एंडोमेट्रियोसिस) तो नहीं, जानिए कंसीव न कर पाने के हैं ये भी कारण

Hindi News / Health / ये संकेत दिखें तो समझ जाइए हो गई है डायबिटीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.