महीने में 8 दिन रहता है सिर दर्द? सावधान! हो सकता है हार्ट फेल, हाई बीपी और डिप्रेशन का खतरा
अध्ययन में क्या हुआ? दिल्ली-एनसीआर के कॉलेजों के 200 छात्रों पर ये अध्ययन किया गया। इनमें 100 विज्ञान के छात्र (50 लड़के और 50 लड़कियां) और 100 सोशल साइंस के छात्र (50 लड़के और 50 लड़कियां) शामिल थे।
इसके अलावा, माता-पिता का दबाव, शिक्षकों का दबाव और अन्य छात्रों के साथ घुलने-मिलने में परेशानी भी डिप्रेशन (Depression) का कारण बन सकते हैं।
विज्ञान के छात्रों में आत्महत्या के विचार भी ज्यादा पाए गए।
हार मानने से पहले पढ़िए, ये एक्सरसाइज कर सकते हैं आपका डिप्रेशन दूर
अध्ययन के सुझाव: अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि हर कोर्स के लिए अलग से काउंसलर होने चाहिएं, ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सके। इससे उनका तनाव (Tension) कम होगा और वो बेहतर पढ़ाई कर पाएंगे।
वंदना इंटरनेशनल फाउंडेशन: 18002333300 (24 घंटे)
कोइराला संजीवनी: 18001208200 (24 घंटे)