नवजातों की मृत्यु में 91 फीसदी तक की आएगी कमी
गर्भनाल देरी से काटने के कारण शिशु के शरीर में रेड ब्लड सेल्स 60 फीसदी तक बढ़ जाते हैं, जबकि वॉल्यूम में 30 फीसदी तक इजाफा होता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भनाल काटने में कुछ देर से जन्म के तुरंत बाद मृत्यु रोकने की संभावना 91 फीसदी तक बढ़ जाती है।
1.3 करोड़ बच्चे जन्म के समय से पहले हो जाते हैं पैदा
शोधकर्ता डॉ. अन्ना लेने सीडलर का कहना है कि दुनियाभर में हर साल करीब 1.3 करोड़ बच्चे समय से पहले पैदा होते हैं। जन्म के कुछ समय बाद इनमें से करीब 10 लाख बच्चे मर जाते हैं। शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि गर्भनाल काटने में दो मिनट या उससे ज्यादा समय तक इंतजार करने से समय से पहले जन्मे बच्चों की जान बचाने में काफी मदद मिल सकती है।
9,000 बच्चों के डेटा का विश्लेषण
शोधकर्ताओं की टीम ने करीब 9,000 बच्चों के 60 क्लिनिकल परीक्षण डेटा का विश्लेषण किया। इसमें पाया गया कि जन्म के 30 सेकंड या इससे ज्यादा देर बाद गर्भनाल को काटा गया तो समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं में मृत्यु का जोखिम उन बच्चों की तुलना में एक तिहाई कम हो गया जिनकी गर्भनाल को जन्म के तुरंत बाद काटा गया था।
यह भी पढ़ें – Bombay High Court: हाईकोर्ट ने किस मामले में कहा, रेप पीड़िता के बच्चे को गोद लेने के बाद डीएनए कराना सही नहीं