एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मिर्गी (epilepsy) से लगभग एक करोड़ लोग जूझ रहे हैं। इसी को लेकर 17 नवंबर को नेशनल एपीलेप्सी डे मनाया जाता है, ताकि लागों को इसे लेकर जागरूक किया जा सके।
मिर्गी होने का कारण : Cause of epilepsy
मिर्गी (epilepsy) जिसे एपीलेप्सी भी कहा जाता है। यह किसी भी व्यक्ति में पोषण की कमी के कारण हो सकती है। इसलिए आज हम बात करेंगे कि किस विटामिन और पोषण तत्वों के कारण मिर्गी के दौरे आते हैं। यह भी पढ़ें
महिलाओं में विटामिन डी की कमी के लक्षण
विटामिन ई के कारण: जब शरीर में विटामिन ई की कमी होने लगती है तो आपको यह बीमारी हो सकती है। इसलिए आपको यदि इससे बचना है तो इसकी कमी को पूरा करना चाहिए। विटामिन बी6 के कारण: यदि आपके शरीर में विटामिन बी6 की कमी है तो आपको इसे पूरा करने के लिए उपाए शुरू कर देने चाहिए। यदि आप में इस विटामिन की कमी रहती है तो मिर्गी के दौरे आ सकते हैं।
विटामिन डी के कारण: N.C.B.I में पब्लिश एक रिपोर्ट कहती है कि यदि आप में विटामिन डी की समस्या है तो इसे पूरा करना चाहिए। यदि आप इस कमी से जूझते हैं तो आप में मिर्गी के दौरे आ सकते हैं।
मिर्गी के मरीज के लिए सुपरफूड्स : Superfoods for epilepsy patients
मैग्नीशियम मैग्नीशियम नर्व ट्रांसमिशन और मसल्स के सिकुड़ने को कंट्रोल करने में मदद करता है। यदि आप में इसकी कमी है तो इसके लिए आप पालक, नट्स, बीज और दालें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। विटामिन बी6 जब विटामिन बी6 की कमी होती है तो मिर्गी (epilepsy) के दौरे आ सकते हैं ऐसे में आपको विटामिन बी6 युक्त खाद्य पदार्थ लेने चाहिए। उसके लिए आप अपनी डाइट में केले, चने, आलू शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें