Deepika Padukone : मिडलाइफ क्राइसिस पर गहरी चर्चा
वीडियो में दीपिका (Deepika Padukone) और एरियाना हफिंगटन ‘मिडलाइफ क्राइसिस’ जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा करती नजर आ रही हैं। एरियाना ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने शुरुआती 20 सालों में ही मिडलाइफ क्राइसिस का अनुभव किया था, जब वे वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो गई थीं, लेकिन उनके करियर में कुछ अधूरापन था। उन्होंने कहा, “मैं खुद से सवाल कर रही थी, ‘क्या यही सब कुछ है?’” दीपिका ने भी इस बात से सहमति जताई और अपने बैडमिंटन करियर से जुड़े अनुभव साझा किए। यह भी पढ़ें : लहसुन का एक टुकड़ा भी दे सकता है जानलेवा अटैक, जानें कौन हैं जोखिम में
थकान से बचने के लिए आराम ज़रूरी
एरियाना ने बातचीत के दौरान जोर दिया कि आराम और विश्राम हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए, इसे कमजोरी नहीं बल्कि ताकत के रूप में देखना चाहिए। इस पर दीपिका (Deepika Padukone) ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहा कि खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने महसूस किया है कि रेस्ट और रिकवरी प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। यह भी पढ़ें : Karisma Kapoor weight loss : करिश्मा कपूर ने 25 किलो वजन कैसे घटाया, जानिए उनके आसान डाइट टिप्स