स्वास्थ्य

गाय के गोबर से अपंग बनाने वाले ब्लैक फंगस का खतरा, रिसर्च में जानिए क्या हुआ है खुलासा

Cow dung is Reason of Covid black fungus : गाय के गोबर को लेकर एक नई रिसर्च आई है। इसमें दावा किया गया है कि गोबर के कारण ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता है। ये वही ब्लैक फंगस है, जिससे लोग अपंग या जान तक गंवा देते हैं। इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने क्या-क्या बताया है, चलिए जानें।

Apr 08, 2022 / 07:35 am

Ritu Singh

गोबर का यूज अब भी कई घरों में ईंधन, लेप या पूजा-पाठ या अनुष्ठान में होता है और इसमें गाय के गोबर का ही यूज होता है। हालांकि, वैज्ञानिकों का दावा है कि गाय के गोबर के उपयोग के कारण ही ब्लैक फंगस यानी काले कवक की महामारी सामने आई थे जो कोविड-19 के रोगियों की मौत या अपंगता की वजह बनी थी।
गाय के गोबर को लेकर रिसर्च का दावा- Research claims about cow dung
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, म्यूकोर्मिकोसिस, म्यूकोरालेस(Mucormycosis, Mucorales Fungus ) के कारण होने वाला एक खतरनाक संक्रमण है, जिसकी कुल मृत्यु दर 54 प्रतिशत तक है। बता दें कि पिछले साल नवंबर तक म्यूकोर्मिकोसिस के 51,775 मामले दर्ज किए गए थे। म्यूकोरालेस फंगस का एक सहप्रोफिलस (गोबर-प्रेमी) समूह, शाकाहारी जीवों के मलमूत्र पर पनपता है और भारत में गाय भैंस की आबादी 300 मिलियन से भी अधिक है।
यह भी पढ़ें-रोज की डाइट में शामिल ये एक चीज बन सकती है हार्ट फेल्योर की वजह, ब्लड प्रेशर के लिए भी है खतरानाक

गाय के गोबर से ही है क्यों खतरा -why is there danger from cow dung
अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी की एक मैग्जीन एमबायो में अप्रैल में प्रकाशित पेपर में बताया गया है कि म्यूकोरालेस गाय का मल-मूत्र में सबसे ज्यादा होता है। विशेष रूप से महामारी के दौरान कई भारतीय अनुष्ठानों में इसका उपयोग के कारण ही संभव है कि COVID-19 के रोगियों में यह महामारी की तरह सामने आया था।
मधुमेह में स्टेरॉयड देने से कोविड रोगियों के लिए ब्लैक फंगस बना था खतरा-steroids in diabetes made black fungus a threat to covid patients
पेपर के लेखक और ह्यूस्टन, टेक्सास के एक स्वतंत्र शोधकर्ता का दावा है कि भारत में COVID-19 से जुड़े म्यूकोर्मिकोसिस की असामान्य रूप से बढ़ने के पीछे चिकित्सकों और शोधकर्ताओं द्वारा SARS-Cov- के संयोजन के लिए दिया गया था। मधुमेह के साथ वायरल संक्रमण और स्टेरॉयड दिए जाने से ये खतरा उनमें ज्यादा था।
दूसरे देशों में क्यों बढ़ा खतरा
अन्य देशों में भी ब्लैक फंगस का खतरा समान रूप से था, लेकिन इसके पीछे कारण इन गोबरों के जलाने से निकलने वाले धुएं को माना गया है। धुंआ म्यूकोरालेस बीजाणुओं के संपर्क में वृद्धि कर थे जो हवाओं में फैलते रहे। दावा है कि बायोमास जलाने के धुएं के माध्यम से फंगल बीजाणु व्यापक रूप से फैलते हैं, इसलिए म्यूकोरालेस से भरपूर गाय के गोबर और फसल के अवशेषों को जलाने की प्रथा से म्यूकोरालेस बीजाणु पर्यावरण में फैलते हैं।
कहां-कहां यूज होता है गाय का गोबर
गाय का गोबर भारत में पारंपरिक जीवन का एक हिस्सा है और कई पारंपरिक आयुर्वेदिक दवाओं में एक घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। आम अनुष्ठानों में, शवों पर गोबर लगाना, गोमूत्र पीना, और त्योहारों, प्रार्थनाओं के दौरान अनुष्ठान शुद्धिकरण के रूप में गोबर के धुएं को जलाया जाता है। यही नहीं, घर को लेपने के लिए भी गाय के गोबर का प्रयोग होता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / गाय के गोबर से अपंग बनाने वाले ब्लैक फंगस का खतरा, रिसर्च में जानिए क्या हुआ है खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.