एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आंखों में दर्द कोरोना का एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा आंखों में खुजली होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं।
कोरोना होने पर मरीज की आंखों में सूखापन भी नजर आ रहा है। आंखों में दर्द, पानी गिरना या गड़न का कारण कोरोना का संकेत भी है। हालांकि, ड्राई आइज भी बेहद कॉमन समस्या है, ऐसें में दोनों के बीच अंतर आसान नहीं और केवल कोविड टेस्ट से ही इसका पता चल सकता है।
WHO का कहना है कि पिंक आई या कंजक्टिवाइटिस कोरोना का एक संभावित लक्षण है। एक शोध में पाया गया है कि आंसूओं में कोरोना वायरस आरएनए पाया गया है। इसके साथ मरीज को बुखार, थकान या सांस से जुड़े लक्षण नहीं दिखते, जो संदेह का कारण हो सकते हैं।
कोरोना के सामान्य लक्षणों के अलावा आंखों से जुड़े यह लक्षण नजर आ रहे तो आप कोविड की जांच कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें।