scriptफिजाओं में ठंडक, फतेहपुर का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज | Cold in Fizaon, Fatehpur recorded zero degree Celsius | Patrika News
स्वास्थ्य

फिजाओं में ठंडक, फतेहपुर का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी दिनोंदिन बढ़ रही है। पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

Dec 28, 2022 / 04:22 pm

Narendra Singh Solanki

फिजाओं में ठंडक, फतेहपुर का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज

फिजाओं में ठंडक, फतेहपुर का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी दिनोंदिन बढ़ रही है। पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस बीच शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर गुरुवार से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा। इसके बाद चार जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। सर्दी ने इस साल कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। शेखावाटी अंचल में सीकर के अलावा श्रीगंगानगर और अन्य जगहों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता कम रही। बस स्टैंड सहित अलग-अलग जगहों पर लोग अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आ रहे हैं। फतेहपुर, सीकर, चूरू, ये वो इलाके हैं जहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सर्दियों में यहां तापमान माइनस में हो जाता है। पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में यहां सबसे कम तापमान दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: सर्दी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लग जाती है गजक की मांग, तिल- गुड़ का मिश्रण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

होगी तापमान में बढ़ोतरी


मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 दिसंबर को बीकानेर तथा जयपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार है।इसके साथ ही सीवियर कोल्ड वेव से भी राहत मिलने की प्रबल संभावना है। बीती रात मंगलवार को फतेहपुर का पारा शून्य , चूरू का 0.6, सीकर का 5, पिलानी 4.6, श्रीगंगानगर, उदयपुर का पारा 6.4, बीकानेर का पारा 5.5, भीलवाड़ा का 4.3, माउंटआबू का एक, जयपुर का पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
https://youtu.be/5aiEqwo0-Ko

Hindi News / Health / फिजाओं में ठंडक, फतेहपुर का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो