तो चलिए जानें की पुरुषों के किन समस्याओं में दालचीनी संजीवनी बूटी समान है
1. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन – जिन पुरुषों को शीघ्रपतन यानी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या है, उनके लिए दालचीनी सही मायने में संजीवीन बूटी की तरह है। दालचीनी का नियमित सेवन पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करती है। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन ज्यादा एल्कोहल लेने या हार्मोन के चलते होती है, लेकिन दालचीनी इस समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद है।
3. ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल – डायबिटीज ग्रस्त पुरुषों को भी दालचीनी का सेवन जरूर करना चाहिए। दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने वाली मानी गई है। दालचीनी का पानी या दालचीनी की चाय पीने से शुगर कंट्रोल रहता है। वहीं, जोड़ों के दर्द या सूजन आदि में भी बहुत राहत मिलती है। हड्डियों में अकड़न आदि दूर करने के लिए इसे दूध के साथ पीना चाहिए।
5. इनफर्टिलिटी -पुरूषों में इनफर्टिलिटी की समस्या दूर करने के लिए दालचीनी बहुत कारगर है। इसके लिए सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ दालचीनी पाउडर का सेवन कना चाहिए।
6. मानसिक तनाव दूर करने वाला– दालचीनी में मानसिक तनाव दूर करने के भी गुण हैं। दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स से भी शरीर को बचाता है।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। । किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)