नवजात शिशु के शरीर से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू तरीके, दिखेगी सुंदर स्कीन
लिक्विड दें:
उल्टी होने से बच्चों के शरीर में पानी की कमी होने लगती है। जिससे शरीर में कमजोरी आने लगती हैं, इस स्थिति में बच्चों को एनर्जी लाने के लिए उन्हें फलों का रस, सब्जियों की प्यूरी, हल्का सूप, चावल का पानी जैसी चीजें दे सकती हैं।
अदरक का रसः
उल्टी, खट्टी डकार आने पर अदरक देना काफी असरकारक है। अदरक के रस को बच्चा नही पी सकता इसके लिए आप उसमें शहद की कुछ बूंदें मिला लें, और उल्टी को रोकने के लिए इसे पिलाए। अदरक और शहद का ये मिक्सचर ना केवल उल्टी से राहत देता बल्कि पाचन प्रक्रिया भी सही करता है।
पुदीने का रस:
पुदीना का रस उल्टी को रोकने का बेहद असरदार तरीका है। ताजे पुदीने की पत्तियों से एक चम्मच के बराबर रस निकालें। इसमें स्वाद के लिए एक चम्मच नींबू का रस और इतना ही शहद मिलाकर बच्चे को दें। इससे उल्टी में तुरंत आराम मिलेगा।
जीरा भी उल्टी में असरदारः
बच्चे की उल्टी रोकने के लिए लगभग एक चम्मच जीरे को भूनें और पीस लें। फिर इसे गुनगुने पानी में मिलाकर बच्चे को दें।जीरा पाउडर में इलायची पाउडर और शहद मिलाकर भी बच्चे को चटा सकते हैं इससे तुरंत आराम आएगा।
इलायची दें
उल्टी कम करने के आप तुंरत ही आधा चम्मच इलायची के दाने पीसकर उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर बच्चे को दे दें। तुंरत अराम मिलेगा।
सौंफ का प्रयोग करें
बच्चे की उल्टी में सौंफ सबसे असरकारक प्राकृतिक उपचारों में से एक है। इसके एंटी-बैक्टिरियल गुण उल्टी व उबकाई को सही करने में कारगर है.एक चम्मच सौंफ को एक कप पानी10 मिनट तक उबालें और छानकर इसे बच्चे को दिन में 3 से 4 बार पिलाएं।