गाजर की पत्तियां मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होती हैं। इसमें विटामिन K, विटामिन C और विटामिन A काफी मात्रा में होता है। हालांकि स्वाद में थोड़ा कड़वाहट लिए ये पत्तियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इम्यून सिस्टम भी इसे खाने से बेहतर होता है।
क्लोरोफिल के कारण व्हीट ग्रास से होती हैं जयादा बेहतर
सभी हरी पत्तियों में पत्तियों में क्लोरोफिल होता है और क्लोरोफिल शरीर के लिए एक बहुत लाभकारी तत्व माना जाता है। अगर आपको लगता है कि व्हीट ग्रास में ही सबसे ज्यादा क्लोरोफिल होता है तो जान लें कि गाजर की पत्तियों में उससे कहीं ज्यादा क्लोरोफिल होता है। जबकि व्हीट ग्रास महंगा भी काफी होता है। क्लोरोफिल शरीर में रेड ब्लड सेल्स की मात्रा बढ़ाता है और पूरे शरीर की गंदगी को बाहर निकाल देता है।
गाजर की पत्तियां किडनी, लिवर और हार्ट को स्वस्थ रखने में मददगार होती हैं। गाजर की पत्तियां ब्लड प्यूरिफायर की तरह काम करती हैं। इससे किडनी पर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं रहता। वहीं खून साफ होने से लिवर और हार्ट भी बेहतर काम करते हैं। ये पत्तियां धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल कम करती है इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है हार्ट का प्रेशर भी कम होता है।
कैंसर से बचाते हैं गाजर की पत्तियों के एंटीऑक्सीडेंट
गाजर की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में बहुत मददगार होती है। एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में बढ़ने वाले ट्यूमर या कैंसर सेल्स को रोकने में बहुत फायदेमंद होते हैं।
गाजर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. लेकिन गाजर की पत्तियों में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
मोटापा और कब्ज भी होगा दूर
वजन कम करने और कब्ज को दूर करने के लिए गाजर की पत्तियां बहुत कारगर है। फाइबर रिच ये पत्तिंया मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती हैं और आंत को साफ करती हैं।
कैसे करें गाजर की पत्तियों का सेवन
अगर आप गाजर की पत्तियों का सेवन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फ्रेश गाजर की पत्तियों को पानी से अच्छे से धो लें, फिर इन पत्तियों को आप उबालकर, सलाद, सूप, जूस और सब्जी के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं।