लिवर में जब कोई समस्या होने लगती है, तो सबसे पहला संकेत पेट के आसपास के हिस्सों में दर्द रहने लगता है। इसका मतलब ये है कि आपके लिवर में गंदगी जमा हो गई है। यह दर्द कभी हल्का तो कभी तेज भी हो सकता है। लिवर शरीर से गंदगी और विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। जब लिवर में ही कोई समस्या हो जाएगी, तो शरीर में मौजूद सभी टॉक्सिन शरीर में ही रह जाएंगे।
लिवर में जरा सी भी कोई समस्या होने पर हाथों-पैरों में सूजन नजर आने लगता है। हाथ-पैर में सूजन होना यानी लिवर का ठीक तरह से काम ना करना होता है। हालांकि, सूजन की समस्या अन्य बीमारियों में भी होती है, तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
लिवर खराब होने के लक्षणों में आंखों, त्वचा और नाखूनों का पीला हो जाना भी शामिल है। इतना ही नहीं,कई बार पेशाब का रंग भी पीला हो जाता है। ऐसा तब होता है जब बाइल जूस अधिक बनने लगता है।
यदि आपको कुछ दिनों से बार-बार मितली या उल्टी आने जैसा महसूस हो रहा है, तो ये संकेत भी लिवर डिजीज होने की तरफ इशारा करते हैं। उल्टी के साथ खून के थक्के आएं, तो नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें।
पेट के निचले हिस्से में सूजन होना भी लिवर की समस्या होने के संकेत हैं। यह सूजन लिवर के लगातार काम बढ़ जाने की वजह से होता है। बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं।
लिवर में कोई भी खराबी होने से कई बार नींद नहीं आती है। आपको दिन भर थकान महसूस होने के साथ ही सुस्ती भी छाई रहती है। बार-बार बुखार होना – Frequent Fever
कुछ दिनों से आपको बुखार आ-जा रहा है, मुंह का स्वाद बिगड़ गया है और मुंह से बदबू भी आने लगी है, तो लिवर में कोई ना कोई समस्या हो रहा है।
आपके सामने आपका फेवरेट फूड रखा है, लेकिन आपको उसकी तरफ देखने का भी मन नहीं कर रहा है, तो फिर आपके लिवर में कोई गड़बड़ी है। लिवर खराब होने पर भी रोगी को भूख नहीं लगती। पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या बनने लगती है। सीने में जलन और भारीपन की भी शिकायत धीरे-धीरे बढ़ जाती है।