scriptWorld Alzheimer’s Day 2024: बुजुर्गों ही नहीं, अब कम उम्र वालों को भी लग रहा अल्जाइमर का रोग, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी | World Alzheimer's Day 2024: Young people are also suffering from Alzheimer's disease | Patrika News
बिलासपुर

World Alzheimer’s Day 2024: बुजुर्गों ही नहीं, अब कम उम्र वालों को भी लग रहा अल्जाइमर का रोग, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

World Alzheimer’s Day 2024: अल्जाइमर रोग आमतौर पर 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। बीते कुछ सालों से अल्जाइमर एक सामान्य बीमारी बनती जा रही है। यह ऐसी बीमारी है जो मरीज के दिमाग को कमजोर कर याददाश्त पर असर डालती है।

बिलासपुरSep 21, 2024 / 05:50 pm

Khyati Parihar

World Alzheimer's Day 2024
World Alzheimer’s Day 2024: तनाव की वजह से अब कम उम्र के व्यक्ति भी इसका शिकार बन रहे हैं। इस बीमारी के बढ़ने की एक मुख्य वजह जागरुकता की कमी भी है। इसे लोग गंभीरता से नहीं लेते ज्यादातर लोग मानते हैं कि उम्र के साथ याददाश्त का कमजोर होना सामान्य है। इस वजह से अधिकतर लोग बिना ट्रीटमेंट के कई तरह के पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का सामना कर रहे हैं। लोगों की इसी सोच को बदलने के उद्देश्य से हर साल 21 सितंबर को वर्ल्ड अल्जाइमर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस साल की थीम

इस साल अल्जाइमर्स डे की थीम है ‘नेवर टू अर्ली, नेवर टू लेट’ यह थीम अल्जाइमर से बचाव के लिए जल्द अल्जाइमर के लक्षणों को पहचानने और उससे बचने के जोर दे रही है।

World Alzheimer’s Day 2024: अल्जाइमर के लक्षण

चाबी रखकर भूल जाना या फिर किसी खास इवेंट को भूल जाना,बहुत ही आम समस्या है। लेकिन जब ये समस्या ज्यादा लंबे समय तक परेशान करती है।जैसे कि नाम भूल जाना, खास तारीख भूल जाना ये संकेत बताता है कि व्यक्ति अल्जाइमर समस्या से पीड़ित है।

नींद दिमाग को टॉक्सिन फ्री रखता है

डॉक्टरों के अनुसार बढ़ती उम्र में भी आप अपने दिमाग की सेहत को बरकरार रख सकते हैं। गहरी नींद अल्जाइमर के खिलाफ कारगर है। यदि हम 8 घंटे भी पूरी नींद लेते हैं तो यह हमें टॉक्सिन फ्री रखती है। एक रिसर्च बताती है कि अगर हम दो भाषाएं बोलते हैं तो अल्जाइमर का खतरा 4 साल तक कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Health Alert: स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर! इस जिले मिले में 18 नए मरीज, इधर डायरिया, कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

World Alzheimer’s Day 2024: 8-9 घंटे की भरपूर नींद लेना श्रेयस्कर

अल्जाइमर आजकल के कम उम्र में भी देखने को मिल रहा है जिसका उपाय भरपूर नींद है। रोज 8-9 घंटे नींद लेने की कोशिश करनी चाहिए। अच्छी नींद दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। योग, ध्यान, गहरी सांस लेने जैसे योग करें। साथ ही पॉजिटिव सोच तनाव को कम करने और दिमाग के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करती है।

संतुलित आहार का सेवन मददगार

अल्जाइमर के लिए कोई मान्यता प्राप्त उपचार नहीं है। ठीक उसी तरह जैसे इससे बचने का कोई सिद्ध तरीका नहीं है। अपने दिमाग को तेज रखने के लिए योग प्रशिक्षण गतिविधियों करते रहें। फलों और सब्जियों में उच्च संतुलित आहार का सेवन करें। साथ ही अच्छी नींद अल्जाइमर के खिलाफ लड़ने मे मददगार होता है।

Hindi News / Bilaspur / World Alzheimer’s Day 2024: बुजुर्गों ही नहीं, अब कम उम्र वालों को भी लग रहा अल्जाइमर का रोग, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

ट्रेंडिंग वीडियो