क्या है इडियट सिंड्रोम? What is idiot syndrome?
इडियट का मतलब है – इंटरनेट डिराइव्ड इंफॉर्मेशन ऑब्सट्रक्टिंग ट्रीटमेंट (Internet Derived Information Obstructing Treatment). यानी इंटरनेट से मिली जानकारी सही इलाज में रुकावट बनना. इस सिंड्रोम में लोग डॉक्टर के पास जाने की बजाय, इंटरनेट पर बीमारी के बारे में खुद ही जानकारी ढूंढते हैं और उसी के आधार पर अपना इलाज करने लगते हैं. कई बार ये जानकारी गलत भी हो सकती है, जिससे परेशानी बढ़ जाती है. यह भी पढ़ें – इंटरनेट की गलत जानकारी दे रही है अस्थमा के इलाज में दिक्कत, डाक्टरों ने क्या कहा
इडियट सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं? What are the symptoms of idiot syndrome?
- इंटरनेट पर घंटों बीमारी के बारे में पढ़ना.
- डॉक्टरों पर भरोसा न करना.
- हर छोटी-मोटी बीमारी में परेशान हो जाना.
- बिना डॉक्टरी सलाह के दवाइयां लेना.
इडियट सिंड्रोम से कैसे बचें? How to avoid idiot syndrome?
- इंटरनेट से बीमारी का पता लगाने की कोशिश ना करें.
- किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
- इंटरनेट पर पढ़ी जानकारी को डॉक्टर से ज़रूर कन्फर्म करें.
- विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही जानकारी लें.