scriptसर्दियों में योग के लाभ और किन योगासनों से मिलता है अधिक फायदा | Benefits of yoga in winter and which yoga asanas give more benefits yoga ke prakar | Patrika News
स्वास्थ्य

सर्दियों में योग के लाभ और किन योगासनों से मिलता है अधिक फायदा

Benefits of yoga : नियमित रूप से योगाभ्यास करने से सर्दियों में रक्त संचार बेहतर होता है, लचीलापन बढ़ता है और शरीर में आंतरिक गर्मी उत्पन्न होती है, जो ठंड से बचाव में सहायक होती है।

जयपुरDec 09, 2024 / 05:24 pm

Manoj Kumar

Benefits of yoga in winter and which yoga asanas give more benefits

Benefits of yoga in winter and which yoga asanas give more benefits

Benefits of yoga in winter : सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य चुनौतियां लेकर आता है। इस ठंडे मौसम में शरीर की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं, रक्त संचार धीमा हो जाता है और सांस संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में योग सर्दियों में सेहत बनाए रखने का बेहतरीन उपाय है। आइए जानें सर्दियों में योग के लाभ (Benefits of yoga in winter) और किन योगासनों (Yoga ke prakar) से आपको अधिक फायदा हो सकता है।

सर्दियों में योग क्यों है खास? Benefits of yoga in winter

    सर्दियों में रक्तवाहिनियां संकुचित हो जाती हैं, जिससे हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ठंड से मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं और जोड़ों में दर्द बढ़ जाता है। योग न केवल शरीर को गर्म रखता है, बल्कि रक्त संचार को बढ़ाता है और मांसपेशियों को लचीला बनाता है।

    हृदय रोगों से सुरक्षा के लिए योग

      Benefits of yoga in winter : ठंड के कारण दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। योगासन और प्राणायाम इस खतरे को कम कर सकते हैं।
      तनाव कम करना: बालासन (Child’s Pose) और अनुलोम-विलोम प्राणायाम तनाव को घटाकर हृदय को सुरक्षित रखते हैं।

      रक्त संचार बढ़ाना: सेतुबंधासन (Bridge Pose) और मार्जारी-व्याघ्रासन (Cat-Cow Pose) दिल तक ऑक्सीजन और पोषण पहुंचाने में मददगार होते हैं।
      यह भी पढ़ें

      Vinod Kambli के इलाज का खर्चा उठाने को तैयार हुआ ये क्रिकेटर, इन बीमारियों से जूझ रहे हैं कांबली

      सर्दियों में गठिया दर्द का समाधान

      Solutions for arthritis pain in winter
      Solutions for arthritis pain in winter

        Benefits of yoga in winter : ठंड के मौसम में गठिया के दर्द से राहत पाने में योग बेहद प्रभावी है।

        लचीलापन बढ़ाना: बद्ध कोणासन (Butterfly Pose) और भुजंगासन (Cobra Pose) जोड़ों की अकड़न कम करते हैं।

        सूजन कम करना: विपरीत करनी (Legs Up the Wall) सूजन को घटाकर आराम प्रदान करती है।

        सांस संबंधी समस्याओं में योग का योगदान

          ठंडी हवा से अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। योग फेफड़ों को मजबूत बनाकर राहत प्रदान करता है।

          फेफड़ों की मजबूती: कपालभाति और भस्त्रिका जैसे प्राणायाम फेफड़ों की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं।

          एयरवे खोलना: उष्ट्रासन (Camel Pose) और मत्स्यासन (Fish Pose) छाती को खोलकर सांस लेने में आसानी करते हैं।
          यह भी पढ़ें

          Benefits of drinking Amla Juice : रोज़ 50 ml आंवला जूस पीने से क्या होता है, कभी सोचा है आपने


          पीठ दर्द से छुटकारा

          Get relief from back pain
          Get relief from back pain

            सर्दियों में पीठ के दर्द की समस्या आम हो जाती है। योग (Benefits of yoga in winter) इसे दूर करने में सहायक है।

            मजबूत रीढ़: अधोमुख श्वानासन (Downward Dog) और फलकासन (Plank) रीढ़ और कोर मांसपेशियों को मजबूत करते हैं।

            सही मुद्रा: योग अच्छी बॉडी पोश्चर को प्रोत्साहित करता है, जिससे पीठ पर दबाव कम होता है।

            तनाव कम करना: बालासन और मार्जारी-व्याघ्रासन पीठ की मांसपेशियों को आराम देते हैं।
            यह भी पढ़ें

            How to make hair thick and strong : बालों को घना और मजबूत बनाती हैं ये 5 चीजें , जान लीजिए उपयोग करने का तरीका

            टांगों के दर्द और अकड़न का समाधान

              सर्दियों में पैरों की मांसपेशियों में जकड़न और दर्द हो सकता है। योग इसे दूर कर सकता है।

              रक्त संचार बढ़ाना: ताड़ासन (Mountain Pose) और वृक्षासन (Tree Pose) रक्त प्रवाह को तेज करते हैं।

              मांसपेशियों का खिंचाव: त्रिकोणासन (Triangle Pose) और पश्यिमोत्तासन (Seated Forward Bend) तनाव को कम करते हैं।

              पैरों की ताकत बढ़ाना: वीरभद्रासन (Warrior Pose) निचले शरीर को मजबूत और स्थिर बनाता है।
              Benefits of yoga in winter : सर्दियों में योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य का खजाना है। यह शरीर को गर्म रखता है, मांसपेशियों को लचीला बनाता है और मन को शांत करता है। रोजाना योग का अभ्यास कर आप न केवल सर्दियों की ठंड से बच सकते हैं, बल्कि स्वस्थ और ऊर्जावान भी रह सकते हैं। तो इस सर्दी, योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और खुद को स्वस्थ, मजबूत और खुशहाल बनाएं।

              Hindi News / Health / सर्दियों में योग के लाभ और किन योगासनों से मिलता है अधिक फायदा

              ट्रेंडिंग वीडियो