हर कोई व्यक्ति खाने में स्वाद को बढ़ाने के लिए नमक (Salt ) का उपयोग करता है और सभी आपको इसके नुकसान गिनाने बैठ जाते है, लेकिन क्या आपने सुना है कि आप नमक का सेवन करेंगे तो इसके फायदे भी होगें।
आपको हमेंशा सलाह दी जाती है कि नमक का सेवन सीमित मात्रा में करें नहीं तो ब्लड प्रेशर बढ़ जाएगा लेकिन इसका फायदा यह है कि नमक पानी पीने से कोलोन फ्लश होने में मदद मिलती है और सुबह तो इसका सेवन चार चांद लगा देता है।
नमक के पानी पीने के फायदे benefits of drinking salt water
- नमक (Salt ) का पानी छोटी और बड़ी आंत को साफ करने में मदद करता है, इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करता है, बॉडी को दुबारा मिनिरलाइज करता है और पाचन क्रिया को सही करने में मदद करता है।
- यदि आपके शरीर में कोई समस्या हो रही हो और आप थका हुआ महसूस कर रहे हो तो आपका नमक के पानी का सेवन आपको एनर्जेटिक बनाता है और आप बहुत हल्का महसूस करते हैं।
- यदि आप सुबह नमक (Salt) के पानी से कुल्ला करते है तो आपके मुंह की बदबू को दूर किया जा सकता है। क्योंकि नमक का पानी आपके मुंह की बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
- नमक के पानी का फायदा यह भी है कि यह आपके गले की खराश और खुजली को खत्म कर देता है क्योंकि इसके सेवन से गले में मौजूद म्यूकस और इन्फ्लेमेशन वॉश आउट हो जाते है। इसलिए रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन में नमक पानी बहुत फायदेमंद होता है
- नमक के पानी से हाइड्रेटेड होने में मदद मिलती है क्योंकि इससे सोडियम और अन्य इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा बढ़ती है जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है।
- नमेक के पानी का सेवन हमारी पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।
- नमक में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे कई मिनरल मौजूद होते है जो मसल कॉन्ट्रेक्शन की प्रक्रिया में मदद करते हैं। इसलिए मसल क्रैंप्स में नमक पानी बेहद फायदेमंद साबित होता है।