1. बैड कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का मतलब हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाना होता है। साथ ही अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी घेर लेती हैं। ऐसे में अपनी डाइट में जौ की रोटी शामिल करके आप बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकते हैं।
2. ऊर्जावान बनाए रखने में
जौ की रोटी में आवश्यक विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो आपको ऊर्जावान बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इससे आप लंबे समय तक संतुष्ट रहकर सही ढंग से कार्य कर पाते हैं। जौ की रोटी में मौजूद मैंगनीज आपके नर्वस सिस्टम को शांत रखने में भी सहायक होता है।
3. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है
जौ की रोटी का सेवन आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी काफी मदद कर सकता है। साथ ही यह आपकी आंतों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन सी प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने के साथ ही तनावमुक्त रखने में भी सहायक हो सकता है।