scriptBack Fat : हल्दी के सेवन से इस तरह होगी पीठ की चर्बी कम, जानिए कैसे किया जाता है इसका सेवन | Bally Fat: Consumption of turmeric will reduce back fat in this way, know how to consume it | Patrika News
स्वास्थ्य

Back Fat : हल्दी के सेवन से इस तरह होगी पीठ की चर्बी कम, जानिए कैसे किया जाता है इसका सेवन

Back Fat : अकसर लोग अपनी पीठ की चर्बी ( Back Fat) कम करने के लिए क्या क्या नुस्खे नहीं अपनाते हैं। इसके लिए कोई जिम जाता है तो काई योगा करता है। लेकिन क्या आपको पता है इस देशी नुस्खे से भी आप पीठ की चर्बी (Back Fat) को कम कर सकते हैं।

जयपुरAug 29, 2024 / 11:47 am

Puneet Sharma

Turmeric

Turmeric

Back Fat : अकसर लोग अपनी पीठ की चर्बी ( Back Fat) कम करने के लिए क्या क्या नुस्खे नहीं अपनाते हैं। इसके लिए कोई जिम जाता है तो काई योगा करता है। लेकिन क्या आपको पता है इस देशी नुस्खे से भी आप पीठ की चर्बी (Back Fat) को कम कर सकते हैं।
हल्दी का सेवन लोग ​कई के स्वास्थ कार्य के लिए भी करते हैं। खाना पकाने, कॉस्मेटिक और दवाओं के लिए भी हल्दी को उपयोग किया जाता है। हल्दी को सुपरफूड की गिनती में गिना जाता है।
हल्दी कई न्यूट्रिएंट्स से भरपुर होता है। इसमें पोटेशियम (Potassium), ओमेगा 3 फैटी एसिड्स (Omega-3 Fatty Acid), प्रोटीन (Protein), कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate), फाइबर (Fiber) आदि मौजूद होते हैं। हल्दी के सेवन से वजन को भी कम किया जा सकता है। वजन कम करने के लिए हल्दी की चाय का सेवन करना चाहिए। यदि हम रोज एक कप हल्दी की चाय का सेवन करते है तो इससे हम अपना वजन कम कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं हल्दी की चाय How to make turmeric tea

हल्दी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पतीले में थोड़ा पानी लें। इसमें अदरक और हल्दी पाउडर थोड़ी मात्रा में डालें। अब इसमें उबाल आने दें. उबाल आने पर गैस तुरंत बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। कप में छानकर निकाल लें और चाय को सर्व करें।
Turmeric-Tea-Benifits-1
Turmeric-Tea-Benifits-1
हल्दी की चाय के फायदे benefits of turmeric tea

  • हल्दी की चाय से शरीर में किसी भी तरह के इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है।
  • मेटाबोलिक सिंड्रोम मोटापे से संबंधित माना जाता है और इसी मेटाबोलिक बदलावों के कारण ही पेट के आसपास चर्बी (Back Fat) बढ़ती है। यदि हम हल्दी की चाय का सेवन करते हैं तो मेटाबोलिक सिंड्रोम को बढ़ने से रोक सकते हैं।
  • हल्दी की चाय से शरीर में ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। इस चाय के सेवन से कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Back Fat : हल्दी के सेवन से इस तरह होगी पीठ की चर्बी कम, जानिए कैसे किया जाता है इसका सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो